कोरबा,@रेलवे ट्रैक पार करते वक्त युवक आया मालगाड़ी के चपेट में

Share

कोरबा, 10 अगस्त 2023 (घटती घटना) बुधवार देर रात  कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र me रेलवे ट्रैक पार करते हुए एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई I मृतक का नाम शौकत खान बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी में कार्यरत शौकत खान बुधवार रात अपने घर दीपका बस्ती में वापस लौट रहा था तभी  शांति नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास जब वो पटरी पार कर रहा था के सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में वो आ गया जिससे मालगाड़ी से शौकत के हाथ-पैर कट गए  और वो मौके पर दर्द से बुरी तरह तड़पने लगा। पास में ही मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को कॉल किया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है साथ ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दीपका थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंपा गया है एवं मामले की जांच की जा रही है कि व्यक्ति सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में किस तरह से आ गया इसके लिए वहां मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply