विपक्ष के 30 पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा, 10 अगस्त 2023 (घटती घटना) भारतीय जनता पार्टी के 30 पार्षदों द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है । विभिन्न 21 बिंदुओं में महापौर के कार्यकाल की कमियों और नाकामियों को रेखांकित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में अविश्वास प्रस्ताव जिलाधीश सौरभ कुमार को सौंपा गया । महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद नगर निगम के गलियारे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई साथ ही नगर जनों के मन में भी कौतूहल बढ़ने लगी है के अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी दिनों में क्या होगा? वहींदूसरी ओर इस मामले को लेकर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा हैकि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अपनी साख बचाने के लिए इस तरह के स्टंट कर रहे है । उन्होंने कहा कि हितानंद अग्रवाल के खिलाफ उनके ही पार्टी के पार्षदों नेमोर्चा खोल कर अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए संगठन से कार्यवाहीकी मांग की थी।