बेंगलुरु @छह साल तक सहमति से संबंध बनाने के बाद कोई महिला नहीं लगा सकती रेप का आरोप : हाईकोर्ट

Share

बेंगलुरु ,09 अगस्त 2023 (ए)। कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि सालों तक सहमति से संबंध बने रहने के बाद रेप का दावा नहीं किया जा सकता। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुलाकात के बाद याचिकाकर्ता की सुनवाई पर कही। दरअसल शिकायतकर्ता और याचिकाकर्ता के बीच छह साल तक सहमति से यौन संबंध बने हुए थे, जिसके बाद में 27 दिसंबर, 2019 से दोनों के बीच लगाव कम हो गया। हाई कोर्ट ने कहा कि 6 साल तक सहमति से बनाए यौन संबंधों के बाद अंतरंगता कम होने का मतलब यह नहीं हो सकता कि इसको आधार बनाते हुए रेप का दावा किया जाए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@आधार सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

Share नई दिल्ली,09अप्रैल 2025 (ए)। आधार सेवाओं के अंतर्गत राज्य में किये जा रहे उत्कृष्ट …

Leave a Reply