Breaking News

एमसीबी@मनेंद्रगढ़ विधानसभा में इंजीनियर विनय उपाध्याय ने बढ़ाई सक्रियतापुराने वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुलाकात का दौर जारी

Share

  • विधायक विनय जायसवाल के विकल्प के रूप में इंजिनियर विनय उपाध्याय का नाम आ रहा सामने,जुटे तैयारियों में…
  • मनेंद्रगढ़ विधायक का परफॉर्मेंस चुनावी सर्वे में ठीक नहीं है,प्रत्याशी बदले जाने पर विनय उपाध्याय हो सकते हैं उम्मीदवार
  • इंजिनियर विनय उपाध्याय वरिष्ठ कांग्रेसजेनों के बीच भी हैं लोकप्रिय,विधायक विनय से अधिकांश कांग्रेसजन भी हैं नाराज


-रवि सिंह-
एमसीबी 08 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के मनेंद्रगढ़ विधानसभा से इस बार इंजिनियर विनय उपाध्याय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं ऐसा सूत्रों से जानकारी मिल रही है। वर्तमान विधायक की घटती लोकप्रियता साथ ही लगातार भ्रष्टाचार साथ ही अवैध कारोबार को संरक्षण देने के मामले में विपक्ष से घिरे रहने के कारण उनका टिकट कट सकता है और इसी संभावना के बीच इंजिनियर विनय उपाध्याय का टिकट तय हो सकता है ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं। इंजिनियर विनय उपाध्याय पुराने कांग्रेसी हैं साथ ही वह सरगुजा महराज साथ ही वर्तमान में प्रदेश की सरकार में उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के समर्थक हैं और इसलिए भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर यह माना जा रहा है की वह भावी उम्मीदवार कांग्रेस से हो सकते हैं और इसकी प्रबल संभावना है।
इंजिनियर विनय उपाध्याय इन्ही संभावनाओं के बीच अब विधानसभा में लगातार वरिष्ठ कांग्रेसजनो से मुलाकात कर रहें हैं और वह अपने समर्थकों के साथ धीरे धीरे तैयारी भी कर रहें हैं,विनय उपाध्याय की दावेदारी तय होने की खबरों के बीच उनके समर्थक भी उत्साह में हैं और वह भी विनय उपाध्याय के लिए काम करने जुट चुके हैं। इंजिनियर विनय उपाध्याय लगातार कांग्रेस पार्टी के उन आधार स्तंभों से मुलाकात कर रहें हैं जो पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करते हैं और आरंभ से ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में यदि वर्तमान विधायक का टिकट कटता है तो इंजिनियर विनय उपाध्याय बेहतर विकल्प पार्टी के लिए हो सकते हैं यह पार्टी के भी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मानते हैं वहीं विनय उपाध्याय अभी जारी मेल मुलाकात को लेकर केवल यही कहते हैं की पार्टी ने यदि मौका दिया तो वह तैयार हैं और वह उसी हिसाब से पार्टी के लोगों से मेल मुलाकात कर रहें हैं।वहीं उनका मेल मुलाकात का कार्यक्रम लगातार जारी है और वह विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और उनसे अपनी उम्मीदवारी को लेकर राय मशवरा कर रहे हैं।
इंजिनियर विनय उपाध्याय पार्टी के वरिष्ठ लोगों से कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात
इंजिनियर विनय उपाध्याय पार्टी के वरिष्ठ लोगों से लगातार मुलाकात कर रहें हैं,इंजिनियर विनय उपाध्याय का मानना है की पार्टी के वरिष्ठ जन साथ ही कार्यकर्ता ही पार्टी की जान होते हैं और सबसे पहले उनके बीच खुद की बात रखना खुद की उम्मीदवारी रखना ज्यादा जरूरी है इसलिए वह सबसे पहले इन्हीं लोगों से मेल मुलाकात कर रहें हैं। इंजिनियर विनय उपाध्याय से पार्टी के वरिष्ठ जन साथ ही कार्यकर्ता भी बड़ी सहजता से मुलाकात कर रहें हैं और उनकी बातों और उनकी उम्मीदवारी को लेकर वह उनसे सहमत भी नजर आ रहे हैं।
समर्थक अपनी तरह से विनय उपाध्याय की दावेदारी को लेकर कर रहे हैं प्रचार-प्रसार
विनय उपाध्याय जहां खुद पार्टी के लोगों से मुलाकात कर रहें हैं वहीं उनके समर्थक अलग तरह से कार्य कर रहें हैं उनकी दावेदारी सामने रखने के लिए समर्थक जगह जगह बैनर पोस्टर लगाकर उनका प्रचार प्रसार कर रहें हैं,विनय उपाध्याय के समर्थक काफी उत्साहित हैं और उन्हे विधानसभा के लिए नया उपाय निरूपित कर रहें हैं। विनय उपाध्याय के पास समर्थकों की अच्छी संख्या भी है और जो उनके लिए हर समय जी जान से काम करने तत्पर हैं।
इंजीनियर विनय की दावेदारी से डॉक्टर विनय की भी बढ़ी मुसीबत,समर्थक भी डॉक्टर विनय के दिख रहे हताश
जबसे इंजिनियर विनय उपाध्याय की दावेदारी मनेंद्रगढ़ विधानसभा से सामने आई है तभी से डॉक्टर विनय की भी दावेदारी मुसीबत में नजर आ रही है और उनके समर्थक भी निराश नजर आ रहे हैं। डॉक्टर विनय जो वर्तमान में विधायक हैं और जिन्हे विपक्ष ने फिलहाल काफी हद तक अपने आरोपों से घेरे रखा है और जिसके बाद उनकी दावेदारी दोबारा कमजोर नजर आ रही है जिसकी वजह से वह स्वयं भी चिंतित हैं ऐसी खबरें हैं।
अन्य दावेदार ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे अपना आंकलन
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जहां अन्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम साथ ही सोशल मीडिया से अपना आंकलन कर रहें हैं अपने लिए समर्थक तलाश रहें हैं वहीं इंजिनियर विनय उपाध्याय जमीन पर जाकर व्यक्तिगत मुलाकात कर अपने लिए जनाधार तैयार कर रहें हैं समर्थक तैयार कर रहें हैं। एक एक व्यक्ति से पार्टी के कार्यकर्ता से मुलाकात उनकी प्राथमिकता है और सभी से राय मशवरा कर अपनी दावेदारी उनके समक्ष रखकर ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी सामने रखेंगे यह उनका प्रयास है।इस हिसाब से भी विनय उपाध्याय अन्य से आगे निकल चुके हैं और अब वह आगे और अधिक भेंट मुलाकात करने वाले हैं जैसी उनकी तैयारी है।
व्यक्तिगत छवि खराब हो सकती है पर पार्टी व शीर्ष नेताओं की छवि जनता में अच्छी है
विनय उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र में व्यक्तिगत सभी जनप्रतिनिधियों की छवि बेहतर नहीं हो सकती है और बेहतर नहीं होने की वजह उनके स्वयं का आचरण व कार्यशैली हो सकता है, पर यदि पार्टी की बात करें तो पार्टी की छवि के साथ छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं की छवि अच्छी है पार्टी व शीर्ष नेता अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, उनकी सोच कुछ जनता समझे यह हमारा प्रयास होना चाहिए, इसलिए हम अपनी पार्टी व उनके शीर्ष नेताओं की छवि जनता के बीच कैसी बनी हुई है इसे पता कर रहे हैं, जहां पर जनता को गुमराह किया जा रहा है वहां पर हम उनके आंखों से पर्दे को उठा रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि आप स्वस्थ मानसिकता के साथ पार्टी के कार्यों की गणना कीजिए सारे पर्दे आंखों से उठ जाएंगे सिर्फ सच आपको दिखेगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply