- स΄वाद्दाता-
सूरजपुर 28 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जन घोषणापत्र में किए गए वादों को याद दिलाने छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने क्रमोन्नति के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन के लिए की मांग की है
वही पदोन्नति से 30 हजार, क्रमोन्नति से 48 हजार सहायक शिक्षकों को मिलेगा उच्च वर्ग शिक्षक का वेतन
जिससे होगी वेतन विसंगति दूर । प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि पदोन्नति में वन टाइम रिलेक्सेशन देने के निर्णय पर हम मुख्यमंत्री का स्वागत करते है,हम लोगों को यह समझना होगा कि पदोन्नति व क्रमोन्नति से ही सहायक शिक्षको को उच्च वर्ग शिक्षक का वेतनमान 9300 – 4200 मिलेगा और इससे ही वेतन विसंगति दूर होगा,,2017 में संघर्ष मोर्चा के बड़े हड़ताल के बाद 8 वर्ष में संविलियन का नियम बना और तभी जाकर वर्तमान सरकार द्वारा 2 वर्ष में संविलियन का नियम बन पाया, जिससे सभी शिक्षक शासकीय हुए है। शिक्षा विभाग के भर्ती नियम में 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद पदोन्नति का प्रावधान है, शिक्षा विभाग ने तय किया था 2018 से 5 वर्ष,,इसीलिए वर्तमान में ई/टी संवर्ग का प्रमोशन हुआ और एल बी संवर्ग का नही हुआ। अब सरकार व शासन से हमने पहल कर वन टाइम रिलेक्सेशन की थीम दी, तो उस पर निर्णय लिया गया, इससे 22 हजार प्रधान पाठक व 8 हजार शिक्षक कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षको को पदोन्नति मिलेगी जिन्हें उच्च वर्ग शिक्षक का वेतनमान मिलेगा। जिन्हें पदोन्नति नही मिलती उन्ही के लिए क्रमोन्नति का नियम होता है, परन्तु क्रमोन्नति के लिए अभी शिक्षा विभाग में 10 वर्ष की सेवा अवधि है, शिक्षा विभाग की सोच से सभी अवगत है, अतः एक बार फिर वन टाइम रिलेक्सेशन क्रमोन्नति के लिए आवश्यक है,यह अवधि रिलेक्सेशन में क्या होगी ये सुझाव ही महत्वपूर्ण है और क्रमोन्नति में रिलेक्सेशन मिलते ही पदोन्नति से शेष कुल 48 हजार सहायक शिक्षको को उच्च वर्ग शिक्षक का वेतनमान मिलेगा। सहायक शिक्षको की वास्तविक संख्या करीब 78 हजार है और 78 हजार को उच्च वर्ग शिक्षक का 9300 – 4200 वेतनमान मिल जाएगा। पदोन्नति से वंचित शेष 48 हजार सहायक शिक्षक साथियों के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत क्रमोन्नति की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने किया है, आने वाले समय मे इसके लिए एसोसिएशन द्वारा मुहिम चलाया जाएगा। पदोन्नति के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन ही क्रमोन्नति के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। आगे सरकार48 हजार सहायक शिक्षक संख्या के वित्तीय भार पर गणना करेगी। एसोसिएशन ने अपील किया है कि सभी शिक्षक छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को वैचारिक रूप से भी मजबूती प्रदान करें। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, प्रदेश प्रचारसचिव अजय सिंह, प्रदेश संगठन सचिव मुकेश मुदलियार,जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने कहा है कि एसोसिएशन का पहला मांग क्रमोन्नति ही है और क्रमोन्नति के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने सभी तथ्य व तर्क प्रस्तुत किया है, जिसमे रिलेक्सेशन भी शामिल है जिसे आगामी समय मे शीघ्र प्राप्त करेंगे। वन टाइम रिलेक्सेशन से जिनको भी पदोन्नति मिल रही है उनका हमे स्वागत करना चाहिये और क्रमोन्नति के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
वेतन विसंगति के लिए बनी कमेटी केवल राहत राशि पर केंद्रित है, कितना तय होगा केवल इसका इंतजार करना चाहिए, एसोसिएशन हमारे सदस्य सहायक शिक्षको को शीघ्र लाभ मिले, इसके लिए निरन्तर प्रयासरत है, सत्य यही है कि पदोन्नति व क्रमोन्नति से ही सहायक शिक्षक का वेतन बढ़ेगा,,सहायक शिक्षको के लिए व्याख्याता व शिक्षक के अनुपात में वेतन निर्धारण का पक्ष एसोसिएशन द्वारा लगातार रखा गया है,,,शिक्षक समतुल्य वेतनमान 2013 में न्यूनतम वेतनमान का निर्धारण गलत हुआ है, जिसके लिए 1.86 के गुणांक पर भी चार्ट के साथ मांग पत्र दिया गया है एवं रिवाइज एलपीसी जारी करने का पक्ष रखा गया है।