Breaking News

अंबिकापुर@अम्बिकापुर विधानसभा से पिछड़ा वर्ग को टिकट दिए जाने की मांग

Share


अंबिकापुर, 06 अगस्त 2023 (घटती घटना)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरूण साव जी को ओबीसी महासभा (सर्व समाज प्रमुख) अम्बिकापुर सरगुजा संभाग के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में अम्बिकापुर विधानसभा (क्रमांक-10) में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के उम्मीदवार को भाजपा से आगामी चुनाव में टिकट दिये जाने मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से यादव समाज, साहू समाज, गुप्ता समाज, रजवार समाज, सोनी समाज, जायसवाल समाज, कुशवाहा समाज, महंत (पनिका) समाज, सोनडीक समाज, कोईरा समाज, कुम्हार समाज, रोनियार समाज, हलवाई समाज, लोहार समाज, कहार समाज, कलवार समाज, गोस्वामी समाज, बारी समाज, नाई समाज सहित अन्य काफी संख्या में ओबीसी समाज के लोग निवासरत हैं तथा छाीसगढ़ प्रदेष में कुल 52 प्रतिशत ओबीसी निवासरत् हैं जिसमें से अम्बिकापुर विधानसभा में 66 प्रतिशत ओबीसी समाज के लोग निवासरत हैं। अम्बिकापुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले कई वर्षों से ओबीसी समाज के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिये जाने एवं उपेक्षित किये जाने पर भारी असंतोष हैं। जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जी विचार कर अम्बिकापुर विधानसभा मे टीकट देने हेतु आश्वासन दिया गया!! इस दौरान समाज के सभी पदाधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश महासचिव जनकराम साहू, संभागीय अध्यक्ष सरगुजा संभाग मनीष दीपक साहू, संभागीय प्रवक्ता सरगुजा संभाग आनंद यादव, प्रदेश संरक्षक मंत राम यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, कोषाध्यक्ष, साहू समाज संभागीय अध्यक्ष,उपेन्द्र गुप्ता, प्रयाग साहू, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष, जयसवाल समाज से राजेन्द्र जयसवाल, संतोष जायसवाल, सोनी समाज संभागीय प्रभारी, अशोक गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष रौनीयर समाज, रजवाड़े समाज दधिबल राजवाड़े, डा दिप्ती दुरंधर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अनीता साहू उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रामू साहू जिला संरक्षक, अजित नावीक जिला संयोजक, ओबीसी बिलासपुर ओबीसी समाज के काफी संख्या मे सदस्य एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply