अंबिकापुर,@कीचड़ से सनी सडक¸ पर ग्रामीणों ने लगाया रोपा

Share


अंबिकापुर,06 अगस्त 2023 (घटती घटना)। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शासन द्वारा भेजी जा रही राशि भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जा रही है। गांव का विकास नहीं हो रहा है। इसका उदहारण ग्राम पंचायत दरिमा के झूमर पारा में गांव में देखा जा रहा है। सडक¸ की मरम्मत नहीं होने से सडक¸ कीचड़ में सराबोर हो चुका है। उक्त सडक¸ पर ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो चुका है। सडक¸ की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव से अवगत कराने के बावजूद भी कोई पहल नहीं की जा रही है। इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं सडक¸ की दुर्दशा से आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक¸ पर धान की रोपाई कर विरोध जताया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply