कोरबा,@निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक के अंदर अवैध शराब के भंडारण को लेने उतरे तीन लोगों में से एक की मौत

Share


कोरबा,05 अगस्त 2023 (घटती घटना) कोरबा शहर के वार्ड क्र. 07 पोखरीपारा सीतामढ़ी में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने का अवैध कार्य किया जा रहा था। पुलिस पकड़ न ले इसलिए निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसके अंदर अवैध रूप से शराब बनाया जा रहा था । बताया जा रहा है के महुआ निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरे 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी- बारी टैंक में उतरे लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में इसकी खबर फैलते ही कुछ लोग किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाले एवं 112 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया वहीं मान गुड्डू और बिहारी यादव का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं उक्त मामले की जानकारी पर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी को स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिये थे। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि निगम के वार्ड क्र. 07 पोखरीपारा सीतामणी स्थित बस्ती में अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक अंडरग्राउंड टैंक भी बनाया गया है, जिसका भविष्य में उपयोग सेप्टिक टैंक के रूप में किया जाना था, किन्तु वर्तमान में अभी उक्त सेप्टिक टैंक चालू नहीं था। उन्होने बताया कि टैंक खाली होने के कारण टैंक में कंटेनरों में अवैध शराब का भण्डारण किया गया था तथा टैंक के अंदर भी शराब बनाने की जानकारी भी मौके पर मिली है।


Share

Check Also

रायपुर,@ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित

Share रायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। यह एक ऐसा मामला है जिसमें अमलीडीह में कॉलेज के …

Leave a Reply