अनूपपुर@प्राकृतिक आपदा का मुस्तैदी के साथ सामना कर रहा नगर परिषद डूमरकछार

Share


-अरविंद द्विवेदी-
अनूपपुर,05 अगस्त 2023 (घटती-घटना)।
नगर परिषद डूमर कछार क्षेत्र अंतर्गत बुधवार व गुरुवार को मौसम में अचानक आए बदलाव ने जमकर तबाही मचाई। तेज हवा और बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए, साथ ही तेज हवा से टूटे हुए पेड़ बिजली के तारों पर गिरने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। तेज हवा व बारिश के चलते निकाय अंतर्गत आने वाले कई वार्डो में जगह-जगह पेड़ गिरने से तार और पोल टूटने की घटना हुई है। जिसमे वार्ड नं 15 (स्वामी विवेकानंद) के नजदीक मोड़ पर एवं वार्ड नं 11 (न्यू कॉलोनी पौराधार) मे बिजली के तार पर पेड़ गिरने से झीमर, इन्द्रानगर कॉलोनी व पौराधार की बिजली बंद हो गई थी जिसके कारण लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही अगली सुबह नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन पर निकाय के कर्मचारियों ने एसईसीएल टीम का सहयोग करते हुए इस कठिन कार्य को पूरा किया। परिषद क्षेत्र के विद्युत विभाग से एजाज अहमद, पवन गौतम मुन्नापाल द्वारा पेड़ कि कटाई कर मार्ग से पेड़ हटाकर बिजली निर्बाध रूप दिलाने का कार्य किया जिससे पुन: वार्डो मे बिजली की सप्लाई प्रारंभ हुई ।


वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता


नगर वासियों के बताया कि वन विभाग की लापरवाही से ही यह घटना घटित हुई है। अगर समय रहते सूखे पेड़ो की कटाई की गई होती तो यह घटना घटित न होती। जब कि परिषद के द्वारा घरों व बिजली के पेड़ो के आसपास लगे सूखे पेड़ो की कटाई व छटाई के लिए पिछले 1 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है। जिले के वन विभाग के मुखिया डीएफओ से कई बार पत्राचार किया गया परन्तु वन विभाग और डीएफओ के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा। क्या यह इस प्रकार की किसी अप्रिय घटना के घटने का इंतजार कर रहे है। नगर की बिजली व्यवस्था सुधार के लिए एसईसीएल से अभियंता एके सिंह, फोरमैन ओम प्रकाश सिंह, श्रमिक विजय मोहंती, देवशंकर, शाकिर अंसारी, कर्मचारी दीपक अग्निहोत्री, क्रेन ऑपरेटर थम्बी ने कार्य को अंतिम रूप दिया।
इनका कहना है…
कई ऐसे पेड़ जो रहवासी क्षेत्र में जर्जर हालत में है उन पेड़ों की कटाई और छटाई के लिए वन विभाग की टीम को पत्राचार किया गया था लेकिन इनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है अगर भविष्य में किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के डीएफओ व वन विभाग टीम की होगी।
सुनील कुमार चौरसिया
अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply