बाजार,मोहल्लों-कॉलोनियों से लेकर रिंग रोड तक कई सड़कें बह गईं
रायपुर,05 अगस्त 2023 (ए)। राजधानी में बुधवार और गुरुवार को करीब 36 घंटे की बारिश के कारण शहर की कई सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं. बाजारों से लेकर कॉलोनियों और पुराने मोहल्लों के साथ-साथ रिंग रोड जैसी भारी ट्रैफिक वाली सड़कों पर भी कहीं छोटे तो कहीं बड़े गड्ढे हो गए हैं। रिंग रोड के कुछ हिस्सों में गहरे गड्ढों में पानी भरने से सड़कों की गहराई का पता नहीं चलता है। इससे यहां दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया है।
सड्डू की अधूरी सड़क का बुरा हाल
मोवा से सड्डू और सड्डू से सैंस सेंटर तक जाने वाली सड़क बारिश में बेहद खराब हो गई है. वहां की सड़कों पर गड्ढे होने के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही थी. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का कार्य अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। इससे वहां के हजारों नागरिक परेशान हैं.
मालवीय रोड की स्थिति खराब
मालवीय रोड और गोलबाजार की हालत सबसे खराब है, क्योंकि यहां पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए बारिश के चरम मौसम में खुदाई की जा रही है। अभी लगातार बारिश के कारण गड्ढों की मिट्टी व गिट्टी बह गयी है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लगातार बारिश के कारण चंगोराभाठा से महादेवघाट रोड, जल विहार कॉलोनी, तेलीबांधा, रविग्राम, पुजारी नगर, कालीबाड़ी, चौरसिया कॉलोनी, रांवाभाठा समेत कई जगहों पर नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भर गया। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है।