सीएम भूपेश बोले-गोधन न्याय योजना को सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि देश भर में मिल रही सराहना
रायपुर,05 अगस्त 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 73वीं किश्त के रूप में 15 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 14-31 जुलाई 2023 तक गोठानों में गोबर विक्रय करने वाले ग्रामीण पशुपालक किसानों को 5 करोड़ 60 लाख रुपए और गोठान समितियों एवम महिला स्व-सहायता समूहों को 9 करोड़ 69 लाख रुपए की राशि जारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में गोधन न्याय योजना ने अद्वितीय सफलताएं हासिल की है। इस योजना को न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश भर में सराहा गया है। देश के अनेक राज्यों ने हमारा अनुशरण करके इस तरह की योजना लागू की हैं। इस योजना के माध्यम से स्व-सहायता समूह की बहनें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनी है। गोबर विक्रेताओं और गोठान समितियों ने अच्छी आय अर्जित की है। किसान भाईयों में पशुपालन को लेकर रूचि बढ़ी है।
सीएम बघेल ने कहा कि बीते कई महीनों से देखा जा रहा है कि गोबर खरीदी में भुगतान की जाने वाली राशि में से 60 से 70 प्रतिशत राशि गोठान समितियों की ओर से स्वयं की जमा पूंजी से की जा रही है। यह गोठान समितियों की सक्रियता और उनकी मेहनत का फल है। गोठानों में अभी भी 4.83 लाख मि्ंटल वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध है। मैं सभी किसान भाईयों से अपील करता हूं कि वे खेतों में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का इस्तेमाल करें।
38 लाख हेक्टेयर में हो गया बोनी का कार्य
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि करीब 38 लाख हेक्टेयर में बोनी का कार्य हो गया है। खेतों में बियासी और रोपाई का कार्य चल रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी किसान अच्छा उत्पादन करेंगे। छत्तीसगढ़ में किसान शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुुदृढ़ हो रही है।
राज्य में 10,278 गोठान निर्मित और संचालित
उल्लेखनीय है कि गोठानों में गोबर खरीदी में स्वावलंबी गोठानों की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है। गोबर विक्रेताओं को होने वाले 5.60 करोड़ रुपए के भुगतान में से मात्र 2.29 करोड़ रुपए का भुगतान शासन की ओर से किया गया, जबकि 3.31 करोड़ रुपए का भुगतान स्वावलंबी गोठान स्वयं की राशि से किया। राज्य में 10,278 गोठान निर्मित और संचालित हैं, जिसमें से 5985 गोठान पूरी तरह से स्वावलंबी हो चुके हैं। स्वावलंबी गोठानों ने अब तक 70.27 करोड़ रुपए का गोबर पशुपालक किसानों से स्वयं की राशि से किया है।
हितग्राहियों को अब तक किया जा चुका 541.66 करोड़ रुपए का भुगतान
गौरतलब है कि, आज किसानों को राशि अंतरित करने के बाद गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 541.66 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में अब 128.34 लाख मि्ंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है। इसमें से 125.54 लाख मि्ंटल गोबर खरीदी की एवज में गोबर विक्रेताओं को 250.08 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। आज 5.60 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद गोबर खरीदी के एवज में अब तक राशि 255.68 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गोठानों समितियों एवम महिला स्व-सहायता समूहों को 257.29 करोड़ रुपए के भुगतान किया जा चुका है। आज 9.69 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 266.98 करोड़ रुपए हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रबंध संचालक गोधन न्याय मिशन डॉ. अयाज फकीर भाई तम्बोली, राज्य नोडल अधिकारी रीपा गौरव सिंह, संचालक कृषि एवम पशुधन चंदन त्रिपाठी, उप सचिव तूलिका प्रजापति, संचालक उद्यानिकी मातेश्वरन, राज्य नोडल अधिकारी एनआरएलएम पद्मिनी भोई साहू और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।