बीजेपी और कांग्र्रेस दोनों ही पार्टियां जनता की उम्मीदें पूरी नहीं की
रायपुर,28 नवम्बर 2021 (ए)। दिल्ली के पर्यावरण एवं शहरी विकास मंत्री और प्रदेश प्रभारी गोपाल राय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। राय के प्रदेश दौरे को छत्तीसगढ़ संगठन विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।
रविवार को राजधानी में आयोजित आप के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ प्रभारी व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय उपस्थित होकर कार्यकर्ताओ में जोश भरा।उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को भी मौका देकर देख लिया और कांग्रेस को भी, लेकिन उनकी उम्मीदें दोनों ही पार्टियों ने पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी लोगों के लिए एक बड़ा विकल्प साबित होगी। गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से आप सरकार ने दिल्ली को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है,उनकी सरकार अगर छत्तीसगढ़ में आई, तो उसी तर्ज पर वे विकास की नई इबारत लिखेंगे।
आम आदमी पार्टी पूरे विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात रायपुर के शहीद स्मारक भवन में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग तीन हजार सक्रिय कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया ।
गोपाल राय ने कहा कि सत्ता का मुकाबला एक मजबूत संगठन के साथ किया जाएगा झूठ के दम पर बनी सरकार का मुकाबला सच को उजागर करते हुए जनता के सामने लाया जाएगा । तीन माह का समय वर्तमान कांग्रेस की भुपेश सरकार के पास है वे अपने जनता से किये सभी वायदो को पूरा करे नही तो आम आदमी पार्टी जनता की लड़ाई जनता के साथ सड़क पर उतर कर लड़ेगी।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की भुपेश सरकार वर्तमान में आपसी खींचातानी में व्यस्त है ,लगातार सभी वर्ग अपनी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नही है । कांग्रेस के मुख्यमंत्री व मंत्री कभी त्रिपुरा के चुनाव प्रचार मे तो वर्तमान में उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो के चुनाव में व्यस्त है जनता जाए तो जाए कहा
छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार के तीन सालों के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि भुपेश बघेल और उनकी पार्टी के नेताओ द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के साथ केवल और केवल व्यावश्था के नाम पर धोका दिया है एवं छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर सरकार देने के नाम पर छला गया है।