बैकुण्ठपुर/पटना@योगेश शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Share

बिजली की समस्या सुधारने के लिए हेल्पर व विद्युत कर्मी उपलब्ध कराने की है मांग
-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर/पटना, 03 अगस्त 2023(घटती घटना)
पटना विद्युत सब स्टेशन अंतर्गत सुधार कार्य में हेल्पर व विद्युतकर्मी कम होने की वजह से बाधित हो रहा है, जिस कारण पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर कांग्रेस नेता योगेश शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर कहा कि पटना विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत स्थित समस्त ग्राम पंचायत व आश्रित ग्रामों में विद्युत की आंख मिचौली के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है जिसके लिए शिकायत करने पर यह बात सामने आती है कि हेल्पर व विद्युत कर्मियों की कमी है, जिस वजह से कोई भी फाल्ट होने पर व उसे सुधार पाने में कई दिन लग जाते हैं, कर्मचारी समय पर वहां तक पहुंची नहीं पाते हैं जिसके लिए उन्होंने तीन हेल्पर व 2 विद्युत कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की है।
बता दें की बैकुंठपुर विधानसभा में ही विगत कई वर्षों से बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं, इस मामले में लगातार लोगों की शिकायत सामने आती रहती है। लोग सोशल मीडिया पर भी लगातार कटाक्ष करते नजर आते हैं। वहीं इस मामले में पक्ष विपक्ष श्रेय लेने की होड़ में भी लगा रहता है,एक नया ट्रांसफार्मर जैसे ही कहीं लगाया जाता है पक्ष विपक्ष फोटो खींचकर श्रेय लेने दौड़ पड़ते हैं,लेकिन इस समस्या की जड़ तक जाने का प्रयास किसी ने नहीं किला आज तक और न ही इसके लिए पहल ही की,पहली बार कांग्रेस नेता योगेश शुक्ला ने मामले में पूरी जानकारी प्राप्त कर उप मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया है और कर्मचारियों की मांग उन्होंने की है। कर्मचारियों की उपलब्धता के बाद निश्चित ही कुछ हद तक बिजली व्यवस्था सुधर जायेगी ऐसी उम्मीद है वहीं अब नए ट्रांसफार्मर और नए केबल के लिए भी योगेश शुक्ला पहल करें ऐसा लोग चाहते हैं। अब देखना है की उप मुख्यमंत्री कितनी जल्दी समस्याओं को लेकर ध्यान देते हैं और समस्या निराकृत करते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply