नई दिल्ली@संसद में हंगामे से लोकसभा स्पीकर नाराज

Share

बोले-मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, राष्ट्रपति से मिले विपक्षी सांसद
नई दिल्ली,02 अगस्त 2023 (ए)।
मणिपुर हिंसा मामले में बुधवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच जमकर नारेबाजी हुई। संसद में हो रहे हंगामे से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला काफी खफा हैं। उन्होंने सदन में अनुशासन बहाल होने तक अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया है। वहीं, मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी और मणिपुर मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है। संसद के मानसून सत्र का आज (2 अगस्त) 10वां दिन है। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की। विपक्ष ने रूल 267 के तहत 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply