अंबिकापुर@हाल ही में बने 45 लाख का नाला बारिश के पानी में बहा

Share


अंबिकापुर, 02 अगस्त 2023 (घटती घटना) नेहरू वार्ड क्रमांक 24 में स्थित साीपारा में नगर निगम द्वारा 45 लाख की लागत से पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया था। नाले का निर्माण हुए महज 45 दिन भी नहीं हुए होंगे की बारिश के इस सिजिन में पहली बार हुई बच्छी बारिश को झेल नहीं सका और नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। बारिश के पानी से लगभग 50 मीटर का नाला पूरी तरह बह गया। वार्ड के पूर्व पार्षद बबन सोनी ने बताया कि उक्त नाले का निर्माण भ्रष्टाचार के ममाले में चर्चित ठेकेदार प्रकाश राय द्वारा निर्माण कराया गया था। जो कि पहली बारिश में नहीं झेल सकी। नाले के दीवार से लगे हुई कई विद्यत खंभे भी हैं। जो कि गिरने के कगार पर आ गया है। इससे जानमाल का भी नुकसान होने का भय बना हुआ है। उक्त नाले में शहर के गांधी चौक, कोर्ट परिसर सहित अन्य क्षेत्रों के नाली का पानी गुजरता है। उक्त नाली निर्माण की लागत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। वार्ड के पूर्व पार्षद बबन सोनी का कहना है कि उक्त निर्माण में ठेकेदार व नगर निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया गया है। नाले का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ है। नाले के दीवार में रॉड का इस्तेमाल नहीं किया गया है। केवल रेत व नाम मात्र का सीमेंट उपयोग कर नाले का निर्माण कराया गया था। इस कारण एक बारिश भी नहीं झेल सका और नाला पहली बारिश में ही बह गया। बारिश में नाले बह जाने के बाद वार्डवासियों में आक्रोश है। वार्डवासियों ने नेहरू वार्ड के पूर्व पार्षद बबन सोनी के साथ मिलकर सडक¸ जाम कर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें वार्ड के सभी वार्डवासी उपस्थित रहे एवं वार्डवासियों का कहना है कि जब तक नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाएगा तब तक हम धरना करते रहेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply