अंबिकापुर@बोलेरो चोरी कर भाग रहे थे अज्ञात चोर, बिजली खंभे से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

Share


अंबिकापुर, 02 अगस्त 2023 (घटती घटना) एक अगस्त की रात को शहर के केदारपुर से बोलेरो चोरी कर अज्ञात चोर भाग रहे थे। भागने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो बिलासपुर चौक से आगे मणिपुर थाना से पहले सडक¸ किनारे विद्युत खंभा से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं वाहन चोरी कर भाग रहे चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। वहीं कोतवाली टीआई ने इस मामले में एफआई करने से भी मना कर दिया। पीडि़त वाहन चालक एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में घंटो बैठा रहा।
जानकारी के अनुसार शहर के त्रिकोण चौक केदारपुर में पहुना दुकान के पास रहने वाले शनिराम पिता मुखलाल 30 वर्ष का बोलेरो वाहन एक अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी शनिराम को बुधवार की सुबह लगने पर वह मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा। इसी बीच फोन से एक गैरेज संचालक ने बोलेरो को बिलासपुर रोड में विद्युत खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी। वाहन स्वामी व पुलिस मौके पर जाकर देखा तो बोलेरो क्रमांक सीजी 15बी 0868 दुर्घटनाग्रस्त था। आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। वाहन की स्थिति देखने के बाद वाहन में बैठे लोगों को बचना मुश्किल लग रहा है। वहीं मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वाहन स्वामी शनिराम घंटो कोतवाली में बैठा रहा। इधर एफआईआर हो पाता की कोतवाली टीआई ने ड्यूटी अधिकारी को मोबाइल के माध्यम से एफआईआर न दर्ज करने के निर्देश दिए और गाड़ी को खींचकर घर ले जाने के लिए वाहन स्वमी को कहा गया। इधर बोलेरो वाहन मालिक इस बात को लेकर असमंजस में रहा कि गाड़ी जिस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें कोई इंज्यूरी न हुई हो, वहीं क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों की रिपोर्ट विभाग द्वारा दर्ज कराने के बाद आरोप उस पर न आए, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। शानिराम ने बताया कि वाहन का इंश्योरेंस नहीं होने के कारण वह उसे घर में ही खड़ी करके रखा था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply