कुसमी@झमाझम बारिश से किसानों को एक तरफ मिली राहत तो दुसरी तरफ आम जनजीवन हो रहा है प्रभावित

Share

कुसमी 02 अगस्त 2023 (घटती घटना) विकासखंड कुसमी क्षेत्र में जहा किसान बीते कई दिनों से अच्छी बारिश के नही होने से परेशान थे,लेकिन अब बीती रात से लगातार झमाझम बारिश ने किसानों की चेहरे में मुस्कान ला दी खेतो में लबालब पानी भर गया जिससे अब धान का रोपा लगाने में दिक्कत नही आयेगी,वही दुसरी ओर जोरदार बारिश से नदी नाले तलाब भी पानी से लबालब हो गए जशपुर कुसमी मार्ग में गलफुल्ला नदी में पुल के उपर पानी भर गया था जिससे आने जाने में लोगो को दिक्कत हुई तो वही नदी से कुछ दुर आगे एक पुलिया निर्माण की वजह से राहगीरों को आने जाने में भी परेशानी उठानी पड़ी क्योंकि पुलिया निर्माण की वजह से साइड से सड़क आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया था जिसमें पानी भर गया था जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना, जब प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी लगी तब प्रशासन ने टीम भेजकर मार्ग शुरू करने के लिय काम किया गलफुल्ला नदी का पुल पाईप के जरिए बनाया गया है जिसमे अक्सर कचड़ा भर जाता है जिसकी वजह से पानी पुल से उपर बहने लगता है प्रशासन की टीम के द्वारा कचड़ा हटाया गया और आवागमन बहाल किया गया, वही कुसमी शहर का राजा तलाब पहली बार इतना बाढ़ के पानी से भर गया की तलाब से पानी ओभर फ्लो होने लगा आसपास के लोग एकजुट हुए लोगो को तलाब टुटने की चिंता सताने लगी तो लोगो ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को बुलाकर तलाब में जहा से पानी आ रहा था उसे बंद कराया गया साथ ही तलाब से सटे नाले को सड़क के लिए बंद कर दिया गया था जिससे खुलवाया गया ,वही आपको यह भी बता दे इन दिनों नगर पंचायत कुसमी के कामकाज से पार्षद गण काफी नाराज चल रहे है पार्षदों का आरोप है नगर पंचायत के अधिकारी कुसमी की जनता के कामकाज पर ध्यान नहीं देते ,जिसकी वजह से जनता को आय दिन परेशानी उठानी पड़ती है ,बहरहाल जिम्मेदार लोगो को यह समझना अति आवश्यक है की जनता से जुड़ा सार्वजिंक कार्य हो उसपर ध्यान देते रहना है ताकि जनता आपके कामकाज से खुस रहे अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि जनता की नजर में आप हमेशा सम्मान के पात्र बने रहेंगे ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply