- जुआ खेलते एक पत्रकार व प्रेस क्लब के सदस्य भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,मामले को दबाने के लिए होती रही जोर आजमाइश
- एमसीबी प्रेस क्लब का एक सदस्य सहित पांच जुआड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनेन्द्रगढ़ 02 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। जुआ को हमारे समाज में सामाजिक बुराई के तौर पर देखा जाता है, जिस वजह से जुआ खेलने वाले पर कानूनी कार्यवाही भी की जाती है, पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि कार्यवाहीयों के बावजूद सभी इस बात को जानते हैं कि यह सामाजिक बुराई है इसके बावजूद समाज को सुधारने का ठेका लेने वाले नेता, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व पत्रकार खुद इस सामाजिक बुराइयों में घिरे हुए हैं, खेलते हुए पकड़े जाते हैं अपराध भी इन पर पंजीबद्ध होता है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जब समाज को सुधारने वाले लोग ही समाजिक बुराइयों को अपनाए हुए हैं तो बाकीओ से क्या उम्मीद की जा सकती है।
ऐसा ही मामला एक बार फिर मनेद्रगढ़ थाने में सामने आया है जब पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक पत्रकार जो एमसीबी जिले के प्रेस क्लब का सदस्य भी है, वह भी इस जुआ में खेलते पकड़े गए, जिसके बाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी तो पत्रकारों को दे दी जुआ में पकड़े गए आरोपियों की जानकारी पर फोटो उन्होंने पत्रकारों को आरोपियों का मुहैया नहीं कराया, कहा कि कर्मचारियों की कमी की वजह से वह फोटो नहीं ले पाए, अप पुलिस का यह बात सोचने वाली तो है कि उनके पास एक फोटो खींचने के लिए कर्मचारी नहीं थे? क्या ऐसा भी हो सकता है? वहीं सूत्रों का यह भी मानना है कि इस मामले को दबाने के लिए तमाम तरीके से प्रयास किया गया पर मामला सभी के संज्ञान में आने की वजह से पुलिस को भी कार्यवाही करनी पड़ी क्योंकि पुलिस अपनी फजीहत नहीं कराना चाहती थी।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली मनेद्रगढ़ थाना प्रभारी अमित कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराव, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में दिनांक 01.08.2023 के रात्रि 02.00 बजे मुखवीर से सूचना मिला कि खेडिया टाकीज के पीछे व्यक्ति 52 पत्ती के ताश से रूपये पैसा का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना से तत्काल सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ टीम द्वारा हमराह स्टाफ के खेडिया टाकीज के पीछे जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियो के पास नगदी रकम 11,800 रूपये, 52 पत्ती ताश की गड्डी एवं पुराना अखबार पेपर मिला।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अस्फाक अहमद पिता मुस्ताक अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 मनेन्द्रगढ़ यह प्रेस क्लब का एक सदस्य पत्रकार जो जनहित में कार्य करते हैं जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा। अबुल फैज निवासी वार्ड नंबर 12 मनेन्द्रगढ़, एनुल हक निवासी वार्ड नंबर 12 मनेन्द्रगढ़, इमरान अहमद निवासी वार्ड नंबर 05 मनेन्द्रगढ़,जिया उल निवासी वार्ड नंबर 21 मनेन्द्रगढ़, आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी, सउनि राकेश शर्मा आरक्षक सोनल पाण्डेय, आरक्षक विरेन्द्र गुप्ता, आरक्षक हरेन्द्र कुशवाहा, का सराहनीय योगदान रहा।