रायपुर @सुब्रत को पीडब्ल्यूडी और भुवनेश को वाणिज्य एवं उद्योग का अतिरिक्त प्रभार

Share


रायपुर ,01 अगस्त 2023 (ए)।
राज्य शासन ने वरिष्ठ आईएएस अफसरों के मौजूदा प्रभार में फेरबदल किया है। सीनियर आईएएस अफसरों के मौजूदा विभागों के साथ कुछ अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। तत्संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू को लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। साहू अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी संभालेंगे।आईएएस भुवनेश यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और निशक्तजन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भीम सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply