कोरबा,@बाल संप्रेक्षण गृह से फरार चार अपचारी बालको में से एक को पकड़ने में मिली सफलता

Share

कोरबा,31 जुलाई 2023 (घटती घटना) बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक सुरक्षा में लगे नगर सैनिक को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया वहीं शेष तीन अपचारी बालको की पतासाजी की जा रही है, इनमें दो जांजगीर-चांपा जिले के हैं। बता दे की रिसदी में एक निजी भवन में संचालित बाल संप्रेक्षण गृह में अलग-अलग आपराधिक मामलों के करीब 45 अपचारी बालक निरुद्ध हैं। यहां कोरबा के अलावा जांजगीर-चांपा जिले के आपराधिक मामलों के अपचारी बालक भी रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए यह नगर सैनिकों को तैनात किया गया है। रविवार की सुबह करीब 9ः30 बजे सुरक्षाकर्मी दरवाजा खोल कर बैठा था। इस दौरान योजना बनाकर चोरी के मामले के चार निरुद्ध अपचारी बालक फरार हो गए। नगर सैनिक के नजरों के सामने ही सभी अपचारी बालक भागे वह उन्हें पकड़ने की कोशिश कि पर कामयाब नहीं रहा। घटना की सूचना सिविल लाइन रामपुर थाना में दर्ज कराई गई। लापता बच्चों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पता साजिश शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि सभी बच्चे रिसदी से बालको जाने वाले रास्ते से भागे हैं। इस आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और बालको में एक अपचारी बालक को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए बालक को जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने यहां दाखिल कराया था वही एक अन्य अपचारी बालक अपने घर में ही अपने आप को कैद कर लिया हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी है ढ्ढ परिजनों ने 11:00 बजे तक संप्रेक्षण गृह में सौंपने का आश्वासन दिया है । कोरबा के पंप हाउस व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रहने वाले दो अपचारी बालकों की तलाश पुलिस अभी भी सरगर्मी से कर रही है जो बाइक चोरी के मामले में धारा 379 के तहत गिरफ्तार किए गए थे। गंभीर बात तो यह है कि घटना के आठ घंटे बाद भी किशोर न्यायालय बोर्ड के सदस्यों को इस घटना की जानकारी बाल संप्रेषण गृह से नहीं दी गई थी। यहां बताना लाजमी होगा कि जिस जगह संप्रेषण गृह संचालित है वह भवन किराए पर है और बेहद जर्जर हो चुका है। साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने से गंदगी का आलम है। जिससे बदबू आने की वजह से नगर सैनिक अक्सर दरवाजा खोल कर बैठा करता था और अपचारी बालक इसी का फायदा उठाया और योजनाबद्ध ढंग से फरार हुए। जानकारी यह भी मिली है कि जर्जर भवन को खाली कर नए सुव्यवस्थित भवन में शिफ्ट किए जाने की अनुशंसा प्रशासन से कई बार की जा चुकी है, इसके बाद भी इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जर्जर भवन की वजह से यहां निरुद्ध अपचारी बालक भी बेहद त्रासदी झेल रहे है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply