अम्बिकापुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर मॉडल के अध्ययन हेतु एक दिवसीय दौरा पर महाराष्ट्र सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मिशन संचालक के नेतृत्व में धुले नगर निगम कमिश्नर एवं 13 नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित महाराष्ट्र के अधिकारी अंबिकापुर पहुंचे। अंबिकापुर मॉडल के संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय द्वारा महाराष्ट्र सरकार से आई टीम को विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात टीम द्वारा एसएलआरएम केंद्र डीसी रोड, न्यू बस स्टैंड, घुटरा पारा एवं सेनेटरी पार्क भ्रमण किया। साथ ही उद्यान विभाग के नर्सरी में सीडलिंग यूनिट का निरीक्षण किया। जहां जैविक कंपोस्ट का उपयोग कर नर्सरी तैयार की जा रही है। भ्रमण के दौरान टीम के अधिकारियों द्वारा अंबिकापुर स्वच्छता दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्य, नगर निगम द्वारा किए गए कार्य एवं अंबिकापुर के नागरिक के सहयोग की प्रशंसा करते हुए मॉडल को बेहतर बताया। महाराष्ट्र के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में लागू करने हेतु भविष्य में आवश्यक तकनीकी सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु नगर निगम टीम से आग्रह किया। भ्रमण के दौरान प्रोग्रामर रितेश सैनी, वैज्ञानिक प्रशांत शर्मा , सौरव राय, हरिसंकर कुशवाहा पीआईयू उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …