रामानुजगंज 27 नवम्बर 2021 (घटती घटना) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी,द्वितीय अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश मधुसूधन चंद्राकर, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण रेशमा बैरागी, नगर पंचायत के पार्षद एवं राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी सहित महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों सहित विद्यार्थी गणों की उपस्थित में मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत देश के संविधान के तहत उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई वही मुख अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं विद्यार्थी गणों को कलम वितरण राजेश सोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुरेशी ने कहा कि आज हम सब के लिए गौरव का दिन है आज ही के दिन संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था। संविधान की जानकारी हर एक नागरिक को होनी चाहिए। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्राकर ने कहा कि संविधान हमारे पथ प्रदर्शक एवं दर्पण है। हम सब को अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रेशमा बैरागी ने कहा कि हमारे देश का संविधान 60 देशों के संविधान का अध्ययन करने के बाद 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था यह विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है। अतिथियों एवं विद्यार्थियों के द्वारा 26/11 कि हमले में शहीद जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …