अंबिकापुर,30 जुलाई 2023 (घटती घटना) चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी(प्रधान पादरी किम जू चिअल, इसके बाद चर्च ऑफ गॉड) युवा वयस्क कर्मचारी स्वयंसेवा दल एएसईजेड डल्यूएओ एक सतत पर्यावरण बनाने का बीड़ा उठा रहा है। यह अपने बच्चों की देखभाल करने वाली माता के हृदय से हरा-भरा वन बनाकर पृथ्वी को जीवन के स्थान पर पुनर्स्थापित करने के इरादे से की गई एक गतिविधि है। एएसईजेड डल्यूएओ का अर्थ है, “आओ हम एक परिवार के रूप में दुनिया को शुरू से अंत तक बचाएं।”इसी के तहत रविवार को लगभग 100 एएसईजेड डल्यूएओ सदस्यों, सहकर्मियों और परिचितों ने गाडाघाट में पौधरोपण किया। सरगुजा वन मंडल द्वारा प्रबंधित भूमि पर 800 पौधों को लगाया गया। सदस्यों ने छुट्टियों पर स्वयंसेवा गतिविधियों में भाग लिया, उन्होंने नियमित अंतराल पर जमीन खोदने, पौधे लगाने के लिए दो और तीन के जोड़े में काम किया। एएसईजेड डल्यूएओ के एक अधिकारी ने कहा, एक पेड़ 2.5 टन कार्बनडाइ ऑक्साइड को अवशोषित करता है और प्रति वर्ष 1.8 टन ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है, जिससे सात वयस्कों के लिए एक वर्ष तक पीने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन होता है।” उन्होंने कहा, “सदस्यों ने एक मन से समुदाय में वन बनाकर स्थानीय निवासियों को स्वच्छ हवा प्रदान करने की कोशिश की।” इस कार्यक्रम में उपस्थित महासचिव प्रदेश कांग्रेस द्वितेंद्र मिश्र ने कहा कि चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी द्वारा उनकी अनुसानग्कि संस्था एएसईजेड डल्यूएओ पुरे मानव समझ को एक सामान मानती है। उनके द्वारा वन मंडल में अंबिकापुर के गाडाघाट में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जो अत्यंत सराहनीय है और इस पृथ्वी को बचाने के लिए एक छोटी सी पहल किन्तु मजबूत और बड़ी पहल है। वन मंडल और महापोर के सहयोग से इस संस्था के अद्वित्य कार्य हुआ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …