मनेन्द्रगढ़,@मनप्रीत सिंह साहनी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव नियुक्त

Share

मनेन्द्रगढ़,30 जुलाई 2023 (घटती घटना)। जिला एमसीबी के वरिष्ठ कांग्रेसी मनप्रीत सिंह साहनी के दारा बताया गया की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी एस बाबा उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सहप्रभारीगण चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का, विजय जागेड रवि घोष के आदेशानुसार एवं प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन सहप्रभारी आशिफ पाशा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। जारी सूची में मनप्रीत सिंह साहनी ने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरा करने में वे सदैव संकल्पित रहेंगे।
श्री साहनी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन एवं सहप्रभारी आशिफ पाशा का छत्तीसगढ़ मे प्रथम आगमन हुआ एवं प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित पदाधिकारियों से मिलकर उनसे आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की थी व उनका साक्षात्कार लिया था जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था के जल्द ही अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की जा सकती है।
विगत एक वर्ष से प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन द्वारा लगातार प्रदेश के हर जि़ले का दौरा कर नए कार्यकर्ताओं को विभाग से जोड़ने की मुहीम चलाई जा रही थी, इस तारतम्य में प्रदेश के 25 जिलों का दौरा कर कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया था और संभावित पदाधिकारियों की सूची बनाई गई थी। प्रदेश प्रभारियों ने बैठक के बाद संभावित पदाधिकारियों की सूची को राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को भेज उनसे अनुमोदन लेकर उसे आज आधिकारिक रूप से जारी किया है।
अल्पसंख्यक विभाग कि कार्यकरणी मे- 25 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गईं है अभी बस्तर संभाग एवं दुर्ग,भिलाई, बेमेतरा, मोहला मानपुर, रायपुर, जिले के अध्यक्षों की नियुक्ति बांकी है जिसे जल्द कर दी जाएगी, प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने सूची जारी करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित की और मिशन 2023-24 में अब कि बार 75 पार का लक्ष्य लेकर काम करने कि अपील की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply