अंबिकापुर,30 जुलाई 2023 (घटती घटना) जिले में आई फ्लू के बढ़ते प्रकरणों के रोकथाम के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एन गुप्ता एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. रजत टोप्पो के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा मोहर्रम तथा रविवार अवकाश में भी आश्रमों में नेत्र परीक्षण का कार्य किया गया। मैनपाट के नेत्र सहायक अधिकारी श्री संदीप मिश्रा के द्वारा रविवार को जानढोढ़ी, बंदना, राजापुर, उडुमकेला, चिड़ापारा तथा भैसरवार के आश्रम-छात्रावास में बच्चों का नेत्र परीक्षण का कार्य किया गया जिसमें आई फ्लू के एक भी मरीज नहीं पाये गये। संबंधित नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा आई फ्लू के लक्षण बचाव रोकथाम तथा आवश्यक सावधानियों के बारे में बच्चों तथा छात्रावास अधीक्षकों को जानकारी दी गई एवं संभावित लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …