ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जन जागरण अभियान यात्रा निकाल कर लोगों को किया जागरूक
मनेन्द्रगढ़ 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खड़गवां के तत्वधान में शुक्रवार को जन जागरण अभियान पदयात्रा लेकर पहुचे और उपस्थित ग्रामीण जन को देश में बढ़ती हुई महंगाई पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया । ब्लाक कांग्रेस खड़गवां ने इस पदयात्रा की शुरवात विकास खण्ड खड़गवां के ग्राम देवा डांड चौक से आरंभ करते हुए शिवपुर ग्राम में लगी मुख्य बाजार बैठकी का भ्रमण किया और उपस्थित ग्रामीण जन से अपना विरोध जाहिर किया एवं केंद्र सरकार की रीती नीति का विरोध किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संचालित जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा के माध्यम से मोदी सरकार को जुमले बाज और झूठा बताया पदयात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण एवं लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम से महंगाई चरम पर है जिससे महिलाओं के रसोई का बजट बिगड़ गया है । महंगाई से त्रस्त होकर आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार को बदलना ही होगा मंहगाई का विरोध करते करते । ( विधायक डॉ. जायसवाल ने गोदी सरकार की मिमिक्री करते हुए कहा की हमे अच्छे दिन नहीं चहिये आप 4 सौ रुपए वाले सिलेंडर के दिन दे दो, 60 रुपए वाले पेट्रोल वाले दिन दे दो भाइयों बहनों आप सुन रहे हो, अच्छे दिन आप ले लो, बुरे दिन हमको दे दो ) । वेट टेक्स कम करने की बात बोल कर देश की सभी राज्यो की सरकारो को निचा दिखाया जा रहा है । अरे मोदी जी आप एक्साइज रेट कम करे तेल का मूल्य स्वयं कम हो जाएगा । इन सात वर्षो के कार्यकाल में 110 रुपए पेट्राल के दाम, डीजल 100 रुपए तो रसोई गैस की कीमत एक हजार रुपए कर दिया गया । बीते 70 साल में कांग्रेस सरकार ने मात्र 70 रुपए मात्र में किया दिया जिसको जोड़ा जाए तो वह प्रति वर्ष एक रुपए बढ़ा, और मोदी सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में दो गुना कर दिया । जो आज 110 रुपए हो गया है यहाँ के पूर्व के विधायक जमीन से लेकर घाट कटिंग करने वाले नेता रहे वैसे ही इनके मुखिया जिसका नाम हम लोगो ने गमन सिंह वाली सरकार रखा गया था आप इन बातो को सुन कर खुद सोच सकते है । अगर अपने पंचायत में धान का केंद्र खुल रहा तो पेट में दर्द हो रहा है । अपने वाले दो माह के अंदर आप लोगो के घर में पानी देने के बढ़ा काम आप लोगो को मिलने जा रहा है जिसको आपको दो किलो मीटर लेने जाना पढ़ता था । आने वाले साल मे हमारी सरकार 28 सौ रुपए देगी । आने वाले समय में 5 रुपए किलों में गोबर खरीदी होगी, शिवपुर का पैसा रायपुर में नहीं शिवपुर में ही खर्चा होगा बड़ी बड़ी बिल्डिंग नहीं बनेगी आपकी जरुरत को पूरा किया जाएगा यह हमारी सरकार का वादा है जो बोलती है वह करती है । यह हम आपको बताना चाहते है । कांग्रेस एक सोच है यह विचारों की पार्टी है । उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद पंचायत खड़गवां की प्रभारी बबिता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारी भूपेश सरकार ने धान खरीदी की बात करे, गोबर योजना की बात करे या हमारे ग्रामीण जनों को हर स्तर पर मजबूत करने का काम किया और मजबूती दी है जो आप सभी से छुपा नहीं, गरीब तबके के मजबूत करने के लिए उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए इंग्लिस मीडियम का स्कुल स्थापित किया जो आपके सामने है आप सभी इस विरोध प्रदर्शन से यह आह्वान की जिए की आने वाले समय में इस गोदी सरकार को बाहर करेंगे और हमारा साथ देंगे । इस विरोध प्रदर्शन को मंजीत सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह वकील सहित और भी वक्ताओं ने संबोधित किया और सभी ने केंद्र की गोदी सरकार का विरोध किया ।
इस विरोध प्रदर्शन के समापन पदयात्रा में मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज साहू,आदिवासी नेता उदिष्ठिर कमरों, इंद्रजीत सिंह चवडा, पार्षद शिवांश जैन, अधिवक्ता रमेश सिंह, मंजीत सिंह, मनोज शर्मा, विधायक प्रतिनिधि, प्रेम लाल, गुरुदेव पाण्डेय, सरपंच प्रदीप,उत्तम पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, सहित ब्लाक कांग्रेस,युवा कांग्रेस, युथ कांग्रेस एनएसयुआई, सेवा दल के साथ ग्रामीण अंचल के पंच सरपंच के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।