सूरजपुर,27 जुलाई 2023 (घटती घटना) पूरे भारतवर्ष में 27 जुलाई दिन गुरुवार को भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अदुल कलाम की आठवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है इसी कड़ी में लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित डॉ एपीजे अदुल कलाम चौक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साहू जनप्रतिनिधि सहित वार्ड वासी उपस्थित होकर डॉ एपीजे अदुल कलाम के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलितकर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह, महमूद खान, नसरत अली, इमरान हुसैन, नईम खान, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर रजवाडे, इमरान खान , तखलीक अली, सैफ खान, तौहीद खान,बबुआ, वार्ड वासी मौजूद रहे।
