बैकु΄ठपुर@भाजपा मंडल पटना के कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

Share

बैकु΄ठपुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भाजपा मंडल पटना की कार्यसमिति की बैठक दुर्गा पूजा पंडाल पटना में आयोजित की गई बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, जिला मंत्री एवं मंडल प्रभारी पंकज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष एवं मंडल सह प्रभारी श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, मंडल अध्यक्ष कपिल जयसवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक विषय पर चर्चा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। संगठन को पोलिंग बूथ में मजबूत करने एवं संगठन में अनुशासन बनाए रखने की बात की गई। बैठक में पटना मंडल के सभी पदाधिकारियों ने यह प्रस्ताव रखा कि विगत कुछ माह से अखिलेश गुप्ता जो भाजपा स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक के पद पर हैं उनके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निलंबित किया जाना उचित होगा। जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पार्टी हित में अखिलेश गुप्ता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पंकज गुप्ता, श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, लक्ष्मण राजवाड़े, रवि शंकर शर्मा, कपिल जायसवाल, विनोद साहू, अनिल कुमार साहू, रूप चंद गुप्ता, श्रीराम राजवाड़े, राम लखन यादव, अनिल जयसवाल, संदीप दुबे, अनिरुद्ध ठाकुर, विष्णु प्रसाद साहू, प्रेम प्रकाश पांडेय, रितेश सिंह, ध्रुव नाथ तिवारी, विनोद जयसवाल, अवधेश देवांगन, श्रीमती बबीता ग्वाले, लक्ष्मण नायक सुरेश, कुमार साहू, संत लाल साहू, विनोद राजवाड़े, गणेश यादव, कमलेश कुमार साहू, बाबूलाल गोयन, सत्येंद्र सोनी, प्रदीप जैन, सुनील सिंह, दिलराज रवि, राम लाल साहू, चंदन देवांगन, सच्चिदानंद द्विवेदी, धर्मपाल राजवाड़े, लोकनाथ पांडे, तौसीफ रजा, नरेंद्र राजवाड़े, दशरथ सिंह, निलेश तिर्की, तुलसी जायसवाल, राजकुमार साहू, कमलेश्वर राजवाड़े, सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मैं किसी भी प्रकार से पार्टी के खिलाफ नहीं गया

भाजपा नेता अखिलेश गुप्ता ने कहा कि मैं पार्टी विरोधी गतिविधियों में बिल्कुल भी शामिल नहीं था, और यदि मुझसे कहीं गलती हुई भी है तो मुझे स्पष्टीकरण के लिए कोई पत्र नहीं मिला, यदि मिलता तो मैंने कहां पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल था, इसे लेकर जवाब जरूर देता पर यदि पार्टी ने फैसला लिया है तो मैं इस विषय में जिला अध्यक्ष से चर्चा जरूर करूंगा। वैसे यह कार्यवाही द्वेष पूर्वक करवाई गई है इस मामले में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है मुझे यह भी पता नहीं है कि मुझे निकाला गया या है या नहीं, जिलाध्यक्ष से चर्चा करके ही सारी बातें स्पष्ट हो पाएंगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply