रायपुर@राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज की चुनाव की तैयारियां

Share


रायपुर,25 जुलाई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलें जहां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं तो वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जानकारों की माने तो अगले माह के पहले सप्ताह से ही अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक लग सकती है।
सूत्रों ने बताया कि नवंबर अंत अथवा अक्टूबर माह में राज्य भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इसके अलावा चुनाव कार्य संपादित करने वाले अफसरों व कर्मचारियों के तबादलों पर अगले माह से ही रोक संभावित है। राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव के लिए पोलिंग बूथों की संख्या, इनमें से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर निर्वाचन के लिए लगने वाली टीम, सुरक्षा बल के जवान जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चुनाव कार्य में वाहनों की उपलब्धता, सुरक्षा बलों की संख्या, चुनाव कार्य में लगने वाले अफसरों व कर्मचारियों की लिस्टिंग संख्या जैसे कई बिंदुओं पर अब तैयारियां तेज हो गई हैं। संभावना है कि अक्टूबर माह में ही आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। ज्ञात हो कि गत माह ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोग ले चुका है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply