अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2023 (घटती घटना)। जंगल से भटककर एक कोटरा शहर से लगे रिहायशी इलाका घुटरापारा में पहुंच गया। इस दौरान कुाों की नजर पड़ते ही उसपर हमला कर दिया। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसको कुाों से बचाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोटरा को इलाज के लिए अस्पताल ले गया। उसे शहर के संजय पार्क में रखकर निगरानी रखी जा रही है।
पानी व भोजन की तलाश में आए दिन जंगल से भटक कर कोटरा शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। मंगलवार की सुबह जंगल से भटक कर एक कोटरा शहर से लगे घुटरापारा क्षेत्र में पहुंच गया। कोटरा पर कुाों की नजर पड़ते ही उसे दौड़ाने लगे। इस दौरान कुाों ने उसे जख्मी भी कर दिया। कोटरा कुाों से बचने के लिए एक ग्रामीण के घर में घुस गया। ग्रामीण ने पहले कुाों को भगाया और कोटरा को पहले पानी पिलाया। इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोटरा को इलाज के लिए मवेशी अस्पताल लाए। यहां इलाज के बाद वन विभाग द्वारा उसे सुरक्षित संतय पार्क में रखकर निगरानी की जा रही है। रेंजर संजय लकड़ा का कहना है कि स्वस्थ्य होने पर उसे पुन: जंगल में लेजाकर छोड़ दिया जाएगा।
