रायपुर@अनवर ढेबर की अंतरिम जमानत हाईकोर्ट ने स्वीकारी

Share

रायपुर,24 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। बताया जाता है कि एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जमानत की अर्जी स्वीकार की है। ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब दो माह पूर्व ही हजारों करोड़ों के इस स्कैम में मास्टर माइंड मानते हुए अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में रायपुर स्थित न्यायालय में लगातार कई तथ्य प्रस्तुत कर चुकी है। न्यायालय के आदेश पर ही अनवर ढेबर को जेल दाखिल किया गया था। सूत्रों की माने तो इस बीच ढेबर के वकील ने हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर कर दी थी। जिस पर लगातार सुनवाई हो रही थी। आज हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने ढेबर की जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी लगातार सुनवाई हो रही है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply