जूनागढ़@बारिश के कारण ढही दो मंजिला बिल्डिंग

Share


कई लोग मलबे में दबे


जूनागढ़ ,24 जुलाई 2023 (ए)।
गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इस बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बिल्डिंग गिरने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में चीख-पुकार मची है। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मलबा हटा कर लोगों का बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद दातार रोड पर दो मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इमारत के आसपास सड़क होने से चहलपहल थी। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन, दमकल की टीम पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। वहीं, इस हादसे में मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply