कोरबा, @जिला परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान 69 में से 29 बसों में लगाया गया जुर्माना

Share


कोरबा, 23 जुलाई 2023 (घटती घटना) कोरबा जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे के निर्देशन मे स्कूल बस चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 69 बसों की चेकिंग की गई, जिसमें 29 बसों में लाइसेंस व परमिट,कैमरा,बसों की खिड़कियों में जाली न होना जैसे विभिन्न खामियां पाए जाने पर चलानी कार्यवाही करते हुए 101100 /-(एक लाख एक हजार एक सौ रुपए) की जुर्माना राशि वसूल की गई । चेकिंग के दौरान 12 साल से अधिक की एक बस पाई गई जिसे तत्काल संस्थान से अलग करने के निर्देश विभाग द्वारा दिया गया । वही जैन पçलकस्कूल,एसईसीएल कुसमुंडा, सेंट जेवियर एवं डीपीएस बालको की कुछ बसें चेकिंग के दौरान नहीं आई जिन पर भविष्य में कार्यवाही संभावित है द्य।वाहन चेकिंग के दौरान डी एस राजपूत, शुभम नेताम,प्रवीण सोनी, के पी साहू, शत्रुघन ध्रुव , प्रतीक शुक्ला, सुजीत सिन्हा,सुश्री ममता गुप्ता एवं सुश्री रजनी वैष्णव मौजूद रहे । परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऑटो संघ के चालक मालिक एवं पालक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी भविष्य में जिला परिवहन कार्यालय में बैठक कर बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल लाने ले जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी साथ ही निरंतर इस तरह की वाहन जांच की कार्यवाही जारी रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply