Breaking News

बिलासपुर-रायपुर @मुआवजा क्या परिवार की खुशियां वापस ला सकता है : अमर अग्रवाल

Share


बिलासपुर-रायपुर ,23 जुलाई 2023 (ए)।
अवैध रेत घाट में डूबे दिवंगत बच्चियों के दर्दनाक मौत पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पीडि़त परिवार के घर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने राज्य के कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या मुआवजा मिलने से इस परिवार की खुशियां वापस आ सकती है? उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध तरीके से हो रहे रेत के उत्खनन से यह हादसा हुआ है, इसका जिम्मेदार कौन है? सरकार के पाले हुए गुर्गों के कारनामों से एक खुशहाल घर की रोशनी चली गई और बदले में सरकार मुआवजे का लेपन लगाकर अपना पॉप छुपाने का काम कर रही। पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल के सह पर रेत का अवैध व्यापार चलाया जा रहा है। सरकार से जुड़े हुए लोग बेखौफ होकर काम कर रहे है और इसकी कीमत प्रदेश की भोली भाली जनता अपना जान देकर चुका रही है।
ग्राम पंचायत सेंदरी के रेत घाट में मृत बच्चियों के परिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अय्यंत ही भावुक नजर आए। उन्होंने पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों की कभी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। राज्य सरकार के पैसे कमाने की भूख ने बच्चों से भरी किलकारी मारते हुए आंगन को सुना कर दिया। मैं प्रदेश के मुखिया से पूछता हु कि क्या आपके इस चंद मुआवजे से इनके जान की क्षति पूर्ति की जा सकती है। यदि सरकार दिवंगत मासूम बच्चियों एवं पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना रखती है तो दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करें और पूरे छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से बंद करे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जनक देवांगन,लक्ष्मी सिन्हा, केशव चतुर्वेदानी, राज कैवर्त सहित ग्रामीण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/पटना@ पूर्व कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

Share @ पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार की रखी मांग,स्वास्थ्य मंत्री ने …

Leave a Reply