- पुलिस थाने से महज 300 मीटर दूर हुई चोरी की वारदात,पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठा सवाल
- बस्सु सर्विसिंग सेंटर में हुई चोरी एक लाख से ऊपर का नगद रकम पार
- बस्सु सर्विसिंग सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना व चोर दोनों हुए कैद पर चोर की पहचान का हो रहा इंतजार
बैकुण्ठपुर/पटना, 23 जुलाई 2023 (घटती घटना)। थाना पटना क्षेत्र में एक और चोरी की घटना सामने आई है, पुलिस थाने से महज 300 मीटर दूर स्थित बस्सु सर्विसिंग सेंटर में चोर ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, ताला तोड़ एक लाख से ऊपर का नगद किया पार, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर हुई कैद पर पहचान का इंतजार। पटना थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरी की बढ़ती घटना ने बढ़ाया पुलिस व लोगों की चिंता, पुलिस के गस्त पर उठ रहे सवाल क्या पुलिस का भय चोरों में हुआ खत्म।
मिली जानकारी के अनुसार बस्सु सर्विसिंग सेंटर और गैरेज में बीती रात चोर ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात 2.00 बजे की है जब एक चड्डी गंजी पहने चोर ने ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और दुकान के गल्ले में रखा नगद पैसा उठाकर निकल पड़ा, संचालक के अनुसार 120000 नगद रकम की चोरी होना बताया जा रहा है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल भी कर रही है, सीसीटीवी का फुटेज लेकर सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना के आधार पर चोर की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है, अब देखना यह है क्या पुलिस इस चोरी की घटना को भी सुलझा पाएगी यह बड़ा सवाल है? पर सवाल तो यह भी है कि थाना से महज 300 मीटर दूर से चोरी की वारदात का हो जाना कहीं न कहीं पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है, लोगों का कहना है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही रात में गश्त तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा जिस वजह से चोरी की वारदात बढ़ रही है, यदि समय रहते हुए पुलिस गश्त को ठीक नहीं किया तो आगे भी चोरी की घटना होते रहेगी।
थाने से कुछ दूरी पर ही हुई चोरी की घटना, मुख्यमार्ग पर है दुकान
पटना में चोरी की घटना पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है,वहीं जिस दुकान में चोरी हुई है वह मुख्य मार्ग पर स्थित है,थाने के समीप साथ ही मुख्यमार्ग के दुकान में चोरी की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है।
हाल ही में थाना क्षेत्र में हुई है बड़ी चोरी की घटना,वहां भी पुलिस गस्त को लेकर लोगों ने लगाए हैं आरोप
अभी हाल ही में थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत बड़ी चोरी की घटना घटी है,जिस मामले में भी अभी न तो चोरों का पता चला है और न चोरी गए समान और नकदी का, वहां भी लोगों ने पुलिस के गस्त पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है की गस्त होती ही नहीं है।
चार पुलिस थानों के जिले में भी पुलिस नहीं दिख रही है चुस्त दुरुस्त,चोरों के हौसले हैं बढ़े हुए
कोरिया जिला कुल चार पुलिस थानों का जिला रह गया है और छोटे जिले में पुलिस चुस्त दुरुस्त दिखनी चाहिए लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है और छोटे से जिले में भी पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।