रायपुर,@छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया

Share


दीपक बैज बनाए गए चेयरमैन, सीएम बघेल समेत 22 नेताओं के नाम शामिल


रायपुर,23 जुलाई 2023 (ए)।
कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। प्रदेश चुनाव समिति में मुख्यमंत्री बघेल समेत 22 नेताओं के नाम शामिल है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रविवार को राजीव भवन में हुई। यह बैठक पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए रखी गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और तमाम सीनियर नेता मौजूद थे। सभी बड़े नेता पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिए। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड भी पहुंचे हैं। इनके अलावा जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply