कोरबा,20 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरदी बाजार में कांग्रेस सरकार के कुशासन एवं कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निष्कि्रयता के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ ।भारतीय जनता पार्टी कटघोरा विधानसभा के द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया गया वह इन प्रमुख नौ सूत्रीय जन समस्याएं जिन पर स्थानीय विधायक निष्कि्रय हैं द्य विषय पर स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस शासन को जागृत करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया ।1. एस. ई. सी एल से प्रभावित किसानों के लंबित मुआवजा का भुगतान एवं नौकरी। 2. स्थानीय बेरोजगारों को एस.ई. सी. एल. के नियोजित कंपनियों में प्राथमिकता के साथ रोजगार दिलाने।3. कोल माइंस क्षेत्र में कोयला व डीजल चोरी एवं कमीशन खोरी।4. बिजली की अघोषित कटौती व मनमाने बिजली बिल भेजना।5 कटघोरा को जिला बनाने।6. दीपका से हरदीबाजार मार्ग का नवीनीकरण ।7. सिरकी मोड से तिवरता के आउटर तक रोजाना लगने वाले जाम और सड़क पर बिजली की व्यवस्था हेतु ठोस उपाय।8. हरदीबाजार कॉलेज चौक में संचालित शराब दुकान को हटाने हेतु। 9. छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा 2018 के घोषणा पत्र में किए गए वादों की वादाखिलाफी के विरोध में ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर विधायक पुरुषोत्तम कंवर की निष्कि्रयता के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी कटघोरा विधानसभा सभा द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर, लखन लाल देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, डॉ. राजीव सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, ज्योतिनंद दुबे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, दिनेश सिंह विधानसभा प्रभारी, संतोष देवांगन जिला महामंत्री व विधानसभा संयोजक, मनोज शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, आर पी एस त्यागी पूर्व कलेक्टर, नरेश टंडन जिला मंत्री भाजपा, प्रेमचंद पटेल सभापति जिला पंचायत, विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा सहित भारी संख्या में कार्यकर्तागण व आमजन उपस्थित रहे ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …