कई गाडि़यां बहीं; हाईवे बंद-अलर्ट जारी
किन्नौर ,20 जुलाई २०२३ (ए)। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कामरू और टोंगचे नाला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 12 परिवारों के सेब के बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बागवानों की सालभर की सेब बगीचों की मेहनत मिट्टी में मिल गई।
इस घटना में करीब 20-25 गाडि़यां फ्लैश फ्लड में बह गई। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की सुबह हुई है। छितकूल से पहले सांगला के कामरू गांव में भारी बारिश हुई और ऐसी तबाही मची। बताया जा रहा है कि फ्लैश फ्लड की वजह से जो मलबा आया है उससे सेब के बागीचों को भी नुकसान हुआ है।
यहां टुंगतुंग नाले ने उफनती नदी का रूप धारण कर लिया। नाले का बहाव बदलकर कामरु गांव की ओर हो गया। इस नाले में उफान आने के कारण तेज़ धारा में कई गाडि़यां बह गईं। इसके अलावा लोगों के खेत और बगीचे भी सैलाब में बहने से तबाह हो गए। गनीमत यह रही कि फ्लैश फ्लड की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।