अम्बिकापर@अपने संवैधानिक अधिकारों एवं मांगों के निराकरण को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने दी गिरफ्तारी

Share


अम्बिकापर,20 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज सरगुजा द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारों एवं मांगों के निराकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व घोषणा के तहत सर्व आदिवासी समाज द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत कलाकेन्द्र मैदान से कलेक्टोरेट पहुंचकर आनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से ही 30 से 40 आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा लगातार पेशा कानून और हसदेव अरण्य में फर्जी तरीके से आदिवासियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिसको लेकर वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर सर्व आदिवासी समाज के महासचिव ने कहा कि हमारी मांगों पर सरकार द्वारा विचार अब तक नहीं किया गया है क्योंकि हमारे द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बावजूद सरकार आदिवासी समाज के साथ उनके संवैधानिक अधिकारों एवं मांगों पर विचार ना कर उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात भी कही है। इधर ज्ञापन सौंपने आए सर्व आदिवासी समाज के 30 से 40 आदिवासियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अस्थाई जेल में रखा गया है। गिरफ्तारी देने वालों में नान बाबू, उदय, दिलीप टोप्पो, प्रदीप, देवलाल, हरिसाय बेक, सोनू टोप्पो, रामबिलास, देवप्रसाद खलखो, छात्रपाल सिंह, माधुरी सिंह मरकाम सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply