अम्बिकापर,20 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। अनपढ़ कोरवा परिवार से चालबाजी कर परिचित द्वारा कतिथ रूप से कोर्ट में ले जाकर कागज में अंगूठा लगवाकर तीन एकड़ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। वहीं कोरवा परिवार में जब पढ़ी-लिखी बहु आई तब इस धोखाधड़ी का पता चला। पीडि़त परिवार ने गुरुवार को कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। यह मामला किसी दुरस्त अंचल का नहीं बल्कि संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ का है। रंगमतिया कोरवा ने कलेक्टर व एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि 12 से 15 साल पहले सनमोगन अन्ना मेरे घर में किराए में रहने आया था। इसके बाद से वह अक्सर मेरे घर आना जाना करता था। वर्ष 2016 में किसी का जमानत लेना है कह कर मुझे ले गया और जमीन का पट्टा भी अपने पास रख लिया था। कई बार मांगने के बाद भी वह वापस नहीं किया। इसके बाद 4 जुलाई को सनमोगन अन्ना व उसीक पत्नी ज्योति करकेट्टा, डब्लू राजवाड़े मुझे कर से कोर्ट ले गए और कागजों पर अंगूठा लगाव कर पुन: घर छोड़ दिए। रंगमतिया ने मामले की जानकारी अपनी पढ़ी लिखी बहु को दी। बहू ने जब पटवरी के पास जाकर जांच कराई तो पता चला की जमीन दूसरे के नाम रजिस्ट्री हो गया है। इसके बाद पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत कलेक्टर व एसपी से की है।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …