प्रतापपुर,@बाबा जलेश्वरनाथ शिवपुर धाम में भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब

Share


प्रतापपुर,20 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम में भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब देवालाये में जम कर लगी भीड़ सावन महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना देवालय में प्रारंभ है शिवपुर में श्रद्धालुओं कांवरियों का आने का सिलसिला सुरु हो गया है हर वर्ष की भांति शंकर घाट एवं सारासोर बिल द्वार से जल भर कर कांवरिया शिवपुर पहुंच रहे हैं सावन मास में यहां महीने भर कांवरियों एवम भक्तों का तांता लगा रहता है कई लोगों के द्वारा डाक बम भी चढ़ाया जाता है कांवरियों एवं श्रद्धालुओं के इस माहौल से पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है देवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई देती है कांवड़ यात्रा में बच्चे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव को देखते हुए इस वर्ष शिवपुर मंदिर प्रांगण को विशेष साज-सज्जा की गई है हर जगह से आने वाले कांवरियों की रुकने की व्यवस्था अग्रसेन भवन प्रतापपुर एवं चाय नाश्ते भोजन एवं दवाई की व्यवस्था कल्याणपुर केरता खडगावा जगन्नाथपुर धर्मपुर प्रतापपुर शिवपुर पूरे रास्ते पर रात्रि विश्राम भोजन की व्यवस्था का सेवन एवं सुबह जल अभिषेक करने के बाद शिवपुर में चाय नाश्ते में फल की व्यवस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के प्रतिष्ठित ब्यवसाय अजीत बहादुर तायल सचिन तायल के द्वारा की गई है पिछले 16 वर्षों से कांवरियों भक्तों की सेवा दिन-रात की जाती है तथा बोल बम जलेश्वर नाथ सेवा समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से कावरिया के व्यवस्था में दिन रात लगे हुए हैं तथा हजारों श्रद्धालु भक्तजनों को खाना से लेकर रास्ते भर जलपान फल फ्रूट का व्यवस्था करा रहे हैं तथा कदम पारा चौक के पास पंडाल में कांवरियों का जत्था उमड़ रहा है इस सेवा भावना में अजीत शरण सिंह आशीष गोयल राजेश कश्यप पल्लू तिवारी शिबू वीरेंद्र सिंह हरिशंकर गर्ग अजय गोयल सक्रिय है तथा बोल बम के नारे से पूरा नगर भक्ति मय हो गया है जल चढ़ाने में कांवरियों का जत्था खजरी शिवपुर सेमरा सेमरा परसवार चलगली सिलौटा मायापुर खोरमा केनापारा कदम पर शांति नगर बाबा पारा कल्याणपुर खडगांव धर्मपुर जगन्नाथपुर रघुनाथपुर अंबिकापुर चाची डांड राजपूर सारासोर हरिहरपुर सिमरा खुर्द पौड़ी मोड खरसोता सिंगरी जारही भटगांव सूरजपुर के कांवरियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है जो कि हर वर्ष बाबा भोलेनाथ की अपार महिमा से कांवरियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है शिवपुर में पहाड़ी गुफाओं से निकलकर पानी बाबा जलेश्वर नाथ के शिवलिंग में 12 महीना समान धारा में बहता है जो कि आए दिन इसे देखने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है जो कि यहां बहुत ही प्राचीन मंदिर है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply