खड़गवां,19 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लाखो रुपये खर्च करके चिरमिरी में लगाये गए इलेक्टिक शवदाह की सुविधा का कोई लाभ चिरमिरी के नागरिकों को पिछले 6 साल से नही मिल पा रहा है और बरसात के मौसम में चिरमिरी के नागरिकों को शवदाह की लकçड़यों के लिए बेवजह परेशान होना पड़ रहा है ।
उपरोक्त बाते भाजपा के एमसीबी जिले के कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है । जायसवाल ने चिरमिरी वासियो की सुविधा के लिए 6 साल पहले भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विशेष पहल कर लाखो रुपये की लागत से चिरमिरी में इलेक्टि्रक शवदाह की स्थापना की थी। उस समय यह पूरे छतीसगढ़ का दूसरा इलेक्टि्रक शवदाह गृह था । इससे पूर्व भिलाई में इसकी स्थापना की गई थी। लेकिन कांग्रेस के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इसका कोई लाभ एक दिन भी स्थानीय जनता को नही मिल सका है । उपयोग में नही होने के कारण धीरे धीरे यह मशीन कबाड़ में तब्दील होती जा रही है।
श्री जायसवाल ने आगे कहा कि बरसात के दिनों में सुखी लकçड़यों के नही मिलने के कारण लोगो को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर्यावरण की समस्या के कारण भी लोगो को सुखी लकçड़यां उपलब्ध नही हो रही है। लेकिन यह चिरमिरी के नागरिकों का दुर्भाग्य है कि उनके जन प्रतिनिधयों की उदासीनता के कारण उनके शहर में इलेक्टि्रक शवदाह की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है । भाजपा नेता मुकेश जायसवाल ने एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा से मांग की है कि वे जल्द से जल्द इसे अपने संज्ञान में लेकर चिरमिरी में स्थापित इलेक्टि्रक शवदाह मशीन को चालू कराए।
