बैकुण्ठपुर,@फर्जी जाति प्रमाण-पत्र को ले कर युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Share

बैकुण्ठपुर,19 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। भुपेश बघेल का पूतला दहन युवा मोर्चा एसटी एसएसी मोर्चा कोरिया ने किया एसटी एससी समाज के युवाओं पर अत्याचार उत्पीड़न एवं उनके अधिकारों का हनन के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में और भाजयुमो जिला अध्यक्ष हितेश सिंह एवं अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान के नेतृत्व में आज समाज के युवाओं द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जॉच एवं उस पर कार्यवाही नहीं करने के विरोध में छत्तीसगढ़ की सरकार ने युवाओं के प्रति हमेशा दोहरा चरित्र अपना कर युवाओं को ठगा है किसी भी मोर्चे पर सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया और युवाओं की समस्या का निराकरण करने के बजाय उन्हें जेल भेजा जा रहा है इन्हीं कारणों से आज युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कोरिया हितेश प्रताप ने कहा की भूपेश सरकार हमेशा से पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है यह लोग छत्तीसगढ़ महतारी के बेटों पर अत्याचार कर रहे है युवाओं ने जब फर्जी जाती निवाश प्रमाण पर बनने के विरोध किया तो उनको जेल में डाल दिया गया एवं प्रताड़ित किया गया अगर उन पर अत्याचार होना नहीं बंद हुआ तो भाजयुमो उग्र प्रदर्शन करेगी।
जिसमें भाजयुमो प्रदेश कार्यस्मिति सद्स्य सतेन्द्र रजवाड़े,भाजयुमों जिला महामंत्री कुणाल जायसवाल, प्रखर गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद द्विवेदी, उमा शंकर बंटी,जिला मंत्री अनिल राजवाड़े, जिला कोषाध्यक्ष अंजय तिवारी, शरद सिंह, पंकज दुबे, चंदन राजवड़े, अजय कुर्रे, रोशन विश्वकर्मा,रवि दुबे, लव कुमार रवि, श्री राम, संतोष कुमार साहू, प्रकाश राजवाड़े, राम प्रकाश, विकाश दुबे, डी कुमार सूर्यवंशी ,महेन्द्र कुर्रे, धर्मपाल, अभय दुबे,सोनू सोनवानी, देवी प्रसाद, राम प्रकाश चक्रधारी टाकेश्वर, धर्मजीत सोनवानी, परमेश्वर कुमार, विशाल कुमार, अशोक, राहुल, राम कुमार, श्रवण कमार, ध्रुवराज जयसवाल,प्रवेन्द्र सिंह, विकाश दुबे, रौशन रजवाड़े अशीष रॉबट, अनूप, देवी प्रशाद, प्रकाश कुमार रजवाड़े,डी. कुमार, आशीष यादव, रोशन, अभय दुबे, सुरेश राजवाड़े, मनोज साहू एवं भाजयुमो एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply