अंबिकापुर@खलीबा हायर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था चरमराने से छात्रों को हो रही परेशानी

Share


अंबिकापुर,19 जुलाई 2023(घटती-घटना)। सरगुजा जिले में स्थित ग्राम खलीबा हायर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था चरमराने से छात्रों को अध्ययन करने में समस्या हो रही है। विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों को कई प्रकार के समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहां वाणिज्य विषय के शिक्षकों की कमी के कारण विषय के इच्छुक छात्रों को नया प्रवेश भी नहीं मिल पा रहा। भवन में कक्षाओं की कमी से वहां के लैब व कॉरिडोर में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। जिससे की छात्र ठीक तरह से अध्ययन भी नहीं कर पा रहे हैं। इसी के साथ वहां छात्रों की मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। छात्र स्वच्छ एवं साफ-सुथरे वातावरण में अध्ययन अच्छे से कर सकते हैं परंतु वहां शौचालय की स्थिति दुरुस्त नहीं होने के साथ पेयजल की ठीक व्यवस्था भी नहीं है। जिससे कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। विद्यालय में एहम समस्या बाहरी व्यक्तियों के कारण भी उत्पन्न हो रही है। विद्यालय के खस्ता हालत के पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का विद्यालय में आवागमन भी है। शाम-रात को कुछ लोगों द्वारा विद्यालय में तोड़-फोड़ किया जाता है पेयजल की सुविधा के लिए लगाए गया नल, छात्रों के खेलने की सामग्री विद्यालय के अंदर का टाइल्स एवं वहां के खेलने के मैदान से लेकर विद्यालय के मंच को भी कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है।अत: इस गंभीर समस्या को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में एवं संघ छात्र मोर्चा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में संघ सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालय की स्थिति को सुधारने के साथ वहां असामाजिक तत्वों का विद्यालय में प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबन्धित करने हेतु पेट्रोलिंग करवाने की ज्ञापन द्वारा मांग की गई। जिसपर उचित आश्वासन देते हुए कलेक्टर द्वारा जल्द सुधारने की बात कही गयी। इस दौरान संघ के शुभम पटेल, प्रतीक गुप्ता, आदि सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply