अम्बिकापुर,@सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता डीके सोनी को मिला इंडिया आईकॉनिक वेस्ट सोशल जस्टिस अवार्ड

Share


अम्बिकापुर,18 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता डीके सोनी को दिल्ली में इंडिया आईकॉनिक वेस्ट सोशल जस्टिस 2023 का अवॉर्ड से नवाजा गया है। उक्त अवार्ड 15 जुलाई को राज्यपाल और देश की पहली महीला आईपीएस किरण बेदी के हाथों सम्मानित किए जाने से इनके शुभचिंतकों व परिवार जनों में खुशी की लहर है। सरगुजा अंबिकापुर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं पेशे से अधिवक्ता डीके सोनी के द्वारा हमेशा से भ्रष्टाचार, न्याय में देरी एवं विभिन्न क्षेत्र में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। डीके सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी एवं कानूनी स्तर पर लड़ाई लड़ते रहे हैं। डीके सोनी छत्तीसगढ़ राज्य में उपभोक्ता हितों के संरक्षण और पीडि़त उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने हेतु उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष, सदस्य और कर्मचारियों की नियुक्ति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा ई फाइलिंग जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन सहित आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़े जिनमें उनको सफलता भी मिली और सरगुजा उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति भी की गई।
इसी प्रकार सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बडिय़ों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं तथा कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है तथा शासन व लोक न्याय हित में कार्य कर रहे हैं।
जिसको लेकर ग्लोबल चेंबर ऑफ कंज्यूमर राइट्स एवं किटक्राफ्ट प्रोडक्शन के द्वारा पूरे देश से अलग अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालो का नॉमिनेशन मंगाया गया था जिसमे डी के सोनी के द्वारा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ राज्य में सोशल जस्टिस का कार्य लगातार करने के संबंध में अपना नॉमिनेशन भेजा गया था, जिसमे डीके सोनी का आवेदन चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार लेने के उपरांत स्वीकार कर उन्हें दिल्ली पंडेचेरी होटल विवांता इन ताज द्वारिका में दिनांक 15/7/23 दिन शनिवार को देश के कोने कोने से आए लोगो के समक्ष राज्यपाल और देश की पहली महीला आईपीएस किरण बेदी जी के कर कमलों से इंडिया आईकॉनिक वेस्ट सोशल जस्टिस 2023 का अवॉर्ड दिया गया।
दिल्ली के उक्त कार्यकर्म में मुख्य रूप से मतेजा वोड्व घोष एम्बेसडर साल्विनिया, जे के त्रिपाठी पूर्व एम्बेसडर जिंबाब्वे, गोपाल कृष्णा अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी, डॉ जगन्नाथ पटनायक वाइस चांसलर आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, प्रोश शुभा राजन द इमेज इंडिया, प्रोशडॉक्टर देवकर गोयल चेयरमैन एरो अकैडमी डायरेक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी, तथा श्री गोरेज कोचुपूराकल चेयरमैन ग्लोबल चेंबर ऑफ कंज्यूमर राइट्स उपस्थित थे। उक्त अवार्ड डीके सोनी को मिलने से उनके मित्रो, अधिवक्ताओं, और सोसल जस्टिस प्राप्त करने वाले पीडि़तों में खुशी का माहौल है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply