Share

अनूपपुर@न नल है-न जल…आखिर यह कैसा विकास?
आंकड़ों की बाजीगरी कर रहे जिले के अधिकारी,भुगतान पूरा,जबकि धरातल पर काम है अधूरा
केन्द्र एवं राज्य सरकार ने जल मिशन के अंतर्गत पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अरबों रुपए की योजना बनाई…ताकि हर उस जगह पर पानी की उपलब्धता हो सके जहां जरूरत मंदों की प्यास बुझाई जा सके…लेकिन जिले में जल जीवन मिशन की यह योजना टांय-टांय फिस्स हो गई और लोग पानी के लिए हैरान और परेशान हैं…वहीं प्रशासन भी संबंधित विभाग की बेलगाम पद्धति पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है…
-अरविंद द्विवेदी-
अनूपपुर,17 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने की जिम्मेवारी अनुपपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौंपी गई और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपनी मनमानी का जीता जागता उदाहरण लगभग पूरे जिले में पेश किया है। चाहे वह नल-जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं उनकी टीम केवल और केवल अपने कमाऊ मिशन में लगी रही और प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रह गया।
फर्जी उपलब्धियों का बज रहा नगाड़ा
यूं तो जिला प्रशासन हर सप्ताह समय सीमा की बैठक लेता है और इस बैठक में विभागीय कार्यों की उपलब्धि का बखान किया जाता है तथा प्रशासन निर्देश भी देता है कि कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए। लेकिन कुछ खास अधिकारियों पर इस तरह की मेहरबानी बरती गई है कि उनकी मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया है। सूत्रों की माने तो महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत ऑगनबाड़ी केंद्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर कनेक्शन में स्वच्छ पानी देने की बात कही गई। स्वच्छ पानी देना तो दूर रहा पानी ही उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिले को चार ब्लाकों में बांटा गया है और इन ब्लाकों में संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पानी की उपलब्धता की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दी गई। पर प्रशासन को अंधेरे में रखकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने फर्जी उपलब्धियों का जो नगाड़ा बजाया है उसमें प्रशासन उलझ कर रह गया है।
ये है जैतहरी जनपद का हाल
गौरतलब है कि जैतहरी ब्लाक के अंतर्गत 258 ऑगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 180 नल जल कनेक्शन किए गए। जिसमें कुल 113 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पानी की उपलब्धता दिखाई दी। मजे की बात तो यह है कि जैतहरी ब्लाक के अंतर्गत 33 ऑगनबाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जिसमें पाइप्ड कनेक्शन होने के उपरान्त भी जल आपूर्ति नहीं हो पाई। एक तरफ तो विद्युतीकरण की बात की जा रही है दूसरी तरफ 17 ऐसे ऑगनबाड़ी केन्द्र हैं जहां विद्युत का कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं हो पाया है तथा 16 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में मोटर खराब होने के कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है।
अनुपपुर में सिर्फ 29 में जल आपूर्ति
एक तरफ प्रशासन उपलब्धियों का नगाड़ा पीट रहा है तो दूसरी तरफ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केन्द्र एवं राज्य सरकार की अभिनव पहल जल जीवन मिशन के अंतर्गत सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत कार्य नही कर पा रहा है जिसमें 195 ऑगनबाड़ी केन्द्रों के अंतर्गत 111 ऑगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन किए गए हैं जिसमें मात्र 29 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पानी की आपूर्ति हो रही है और 82 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। शायद यह आईना प्रशासन देखना नहीं चाह रहा है। क्यों कि कार्यपालन यंत्री ने अपनी उपलब्धियों के फर्जी आकड़ों को प्रशासन तक परोस कर रखा है।
कोतमा में 116 जगह पहुंच पाया विभाग
वाह रे हकीकतनामा ज्यों-ज्यों परत खुलती चली गई, जल जीवन मिशन का काला चिट्ठा सामने आता चला गया। यूं तो उपलब्धियों का नगाड़ा बज रहा है, वाहवाही लूटने की कोशिश की जा रही। लेकिन हकीकत यह है कि कोतमा की 116 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 55 में नल कनेक्शन किया गया है जिसमें कुल 33 नल कनेक्सनों के माध्यम से जल आपूर्ति हो पा रही यह कितनी हकीकत यह भी मौके पर देखा जा सकता है। कितना दुभाग्यपूर्ण है कि नल कनेक्शन से जल आपूर्ति हो ही नहीं पा रही है। 35 ऑगनबाड़ी में विद्युत कनेक्शन हीं नहीं हो पाया है और मजे की बात यह है कि कई केंद्रों की मोटर खराब हो चुकी है वो कौन सी मोटर खरीदी गई जिसमें स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है।
पुष्पराजगढ़ में 64 ऑगनबाड़ी केन्द्र प्यासे
पूरे जिले में विकास यात्राओं का दौर चला, चप्पे-चप्पे में जन प्रतिनिधि घूमें लेकिन शायद हकीकत से रूबरू नहीं हो सके। 348 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 114 जगहों पर नल कनेक्शन किए गए, जिसमें मात्र 50 जगहों पर पानी उपलब्ध हो पाया। 64 केंद्रों में आज भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और 30 जगहों पर विद्युत कनेक्शन ही नहीं हो पाया है। वहीं 12 जगहों पर मोटर खराब है और 22 जगहों पर भी पानी उपलब्ध न होने का कारण ही स्पष्ट नहीं हो सका है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply