बरेली@एक करोड़ रुपए कमाने वाले यूट्यूबर के घर पर इन्कम टैक्स की रेड

Share


24 लाख रुपए कैश बरामद
बरेली ,17 जुलाई 2023 (ए)।
यूट्यूबर तसलीम के घर पर इंकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है। यह कार्रवाई अवैध तरीकों से 1 करोड़ रुपए कमाने के मामले में हुई है। हालांकि तस्लीम के परिजनों ने आरोप खारिज किए हैं। बरेली निवासी तसलीम ‘ट्रेडिंग हब 3.0’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वह शेयर बाजार से संबंधित वीडियो बनाते हैं।
तस्लीम के भाई फिरोज के अनुसार तस्लीम अपनी कमाई पर आयकर का भुगतान करते हैं और दावा करते हैं कि उन्होंने अपनी कुल यूट्यूब आय 1.2 करोड़ रुपये पर पहले ही 4 लाख रुपये कर का भुगतान कर दिया है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव मिलक पिछौडा का तस्लीम पुत्र मौजम खां गलत तरीके से धन अर्जित करता है। उसने अनैतिक तरीके से रुपय कमा कर शानदार मकान बना रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्लीम के घर पर छापा मारा तो यहां से 24 लाख रुपये की नकदी मिली। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह अपना यूट्यूब चैनल चलाता है। वर्ष 2017 में बीटेक करने के बाद उसने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। उसके चैनल के 99 हजार सब्सक्राइबर हैं। वह अपने चैनल पर लोगों को शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां देता है।


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply