अम्बिकापुर@ट्रैक्टर का स्टेरिंग फेल होने से दुर्घटना में पुत्र की मौत,पिता को आई मामूली चोट

Share


अम्बिकापुर,17 जुलाई 2023(घटती-घटना)। पिता-पुत्र ट्रैक्टर से खेत जुताई करने बंगाली पारा जा रहे थे। रास्ते में अजीरमा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर का स्टेरिंग फेल हो गया। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबक पिता को मामूली चोट लगने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा यादव उर्फ गुड्डा पिता सोना बाबू उम्र 24 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के अजीरमा का रहने वाला था। 16 जुलाई की सुबह कृष्णा अपने पिता के साथ ट्रैक्टर से खेत जुताई करने बंगाली पारा जा रहा था। ट्रैक्टर इसके पिता चला रहे थे। रास्ते में अजीरमा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर का स्टेरिंग फेल हो जाने से दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। जबकि इसके पिता को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply