कोरबा@बालको क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का दल

Share


कोरबा 16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जिलान्तर्गत लेमरू क्षेत्र में हाथियों का दल कुछ दिन पहले विचरण कर रहा था । बताया जा रहा हैं की विचरण करते हुए बालको नगर के समीप आ गया है। वन विभाग ने अलर्ट भी जारी के साथ साथ मुनादी भी कर रही है । हाथियों का दल लगभग 14 से 15 बताया जा रहा हैं साथ ही इस दल में तीन बेबी एलीफेंट भी है। वन विभाग बालको नगर बैरियर के पास किसी को नहीं जाने दे रहा है। उनका कहना है कि हाथी नजदीक में आ गया है। सूत्रों के अनुसार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बालकोनगर बैरियर के पास आश्रम में आए थे तो वन विभाग ने उन्हें जानकारी दी। कुछ युवकों ने हाथियों का दल देखा था। हाथियों के दल समीप आने की सूचना के बाद बालको नगर कॉलोनी में भय का माहौल व्याप्त है। वन विभाग लगातार मुनादी और अलर्ट जारी कर रहा है। साथ ही हाथी का लोकेशन व निगरानी विभाग की टीम लगातार रही है जिससे हाथी शहर की ओर रुख न कर सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply