रायपुर@राशन कार्ड की केवाईसीः बच्चों-बुजुर्गों का थंब इंप्रेशन काम नहीं कर रहा

Share


रायपुर,15 जुलाई 2023(ए)।
राज्य सरकार से फरमान जारी होने के बाद अब राशनकार्ड धारी परिवार सहित फिंगरप्रिंट लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें समस्या यह आ रही है कि बच्चों व बुजुर्गों की अंगुलियों को मशीन स्वीकृत नहीं कर रहा है।
वजह यह है कि पांच वर्ष के बाद बच्चों की अंगुली के निशान बदल गए हैं, तो बुजुर्गों की घिस गई है.
ऐसे में ई-केवाईसी कराने से पहले ऐसे लोगों को आधार कार्ड में अपडेट करवाना पड़ रहा है. यदि राशन दुकान में किसी भी सदस्य का फिंगरप्रिंट नहीं स्वीकृत होता है, तो वह राशन लेने के लिए मान्य नहीं होगा. यानी उसका नाम राशन कार्ड में ऑनलाइन नहीं दिखेगा और न ही उस सदस्य के नाम से राशन जारी होगा.
करीब दो लाख लोगों का किया जाना है ई केवाईसी
ई केवाईसी के दो माह बाद नए सिस्टम से आवंटन किया जाएगा. ई केवाईसी सभी राशन दुकानों में हो रहा है. इसके लिए राशन कार्ड में दर्ज नाम सभी सदस्य अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर जा रहे हैं. फिंगरप्रिंट यदि मशीन स्वीकृत नहीं करता है तो फिर आधार केंद्र में अपडेट कराना पड़ रहा है. एक जून से अब तक 1 करोड़ सदस्यों का ई-केवाईसी हो पाया है. जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार प्रदेश 74 लाख 78 हजार 646 कार्डधारी है. 2 करोड़ 66 लाख 26 हजार 932 सदस्य हैं, जिसमें से तकरीबन 1 लाख 80 हजार 63 सदस्यों का ई केवाईसी हुआ है. रायपुर में 21 लाख 12 हजार 539 सदस्यों मे सिर्फ 2 लाख 15 हजार 070 का ही केवाईसी हो पाया है.
31 सितंबर कर
दी अंतिम तिथि
फिलहाल सरकार ने ई केवाईसी के लिए 31 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की है. इधर सरकार के फरमान के बाद आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए लोग आधार केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन थंब इम्प्रेशर के चलते परेशानी बढ़ गई है.
वेरीफि केशन जरूरी
सभी राशन दुकानों में ई-केवाईसी किया जा रहा है. सभी सदस्यों को वेरीफिकेशन कराना अनिवार्य है. बिना ई-केवाईसी के राशन आवंटित नहीं होगा यानी सरकारी खाद्यान्न से वंचित हो सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply